नाम : विजय प्रकाश
पद : विधायक (राजद) जमुई, बिहार
नवप्रवर्तक कोड : 71186377
जमुई विधानसभा
क्षेत्र से विधायक विजय प्रकाश ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई. वह मूल रूप से जमुई
जिले के बरहट टोला सलैया के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1996 में बोधगया, मगध
यूनिवर्सिटी के ए.एन कॉलेज से एम.ए तक शिक्षा प्राप्त की है.
जमुई विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
जमुई जिले के अंतर्गत आने वाला जमुई विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या
2,79,000 है. पहले जमुई संसदीय सुरक्षित क्षेत्र बना
था, कुछ समय बाद यह मुंगेर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा बन गया और
नए परिसीमन में जमुई अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित संसदीय क्षेत्र बना जिसमें
मुंगेर, शेखपुरा और जमुई विधानसभा क्षेत्र को शामिल किया गया.
एफिडेविट के अनुसार विजय
प्रकाश की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले विजय
प्रकाश के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 62,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा
धनराशि 17,39,094 है. 1,60,000 की उन्होंने पोस्टल सेविंग करायी हुई है. 8,78,958 की विजय
प्रकाश ने एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों में उनके पास फोर्ड इको सपोर्ट व
महिंद्रा एसयूवी कार है और यामाहा की बाइक भी विजय प्रकाश के पास है, जिनका मूल्य 14,65,000 है. इसके
अलावा विजय प्रकाश व उनकी पत्नी के पास 19,50,000 के स्वर्ण व चांदी के
आभूषण हैं. साथ ही 25,000 की एनपीबोर
राइफल भी विजय प्रकाश के नाम पर है.
एफिडेविट के अनुसार विजय
प्रकाश की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार विजय प्रकाश व उनकी पत्नी के नाम पर बरहट व जानकीनगर में कृषि
भूमि है, जिसकी कीमत 6,65,000 है. साथ ही
उनके नाम पर 871.20 स्क्वायर फीट में कमर्शियल बिल्डिंग भी है, जिसकी कीमत 85,00,000 है. इसके अतिरिक्त विजय प्रकाश के नाम पर शेखपुरा में
3484 स्क्वायर फीट में आवासीय भूमि भी है, जिसका मूल्य 55,00,000 है.