नाम : विधान
चंद्र राणा
पद : विधायक प्रत्याशी
(नेशनल जागरण पार्टी) फुलवारी विधानसभा (पटना)
नवप्रवर्तक कोड :
71185192
फुलवारी विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी विधान चन्द्र राणा ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से मोहल्ला चंदमारी रोड़, लोहियानगर, पटना के रहने वाले हैं.
उन्होंने वर्ष 1988 में
बिहारशरीक के महमूदपुर स्कूल से हाई स्कूल की पढाई की. उसके बाद वर्ष 1990 में
कदमकुम्भा स्थित सीनियर जी.डी मेमोरियल कॉलेज से इंटर तक शिक्षा ली और वर्ष 1993
में मगध यूनिवर्सिटी बोधगया के रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज से स्नातक तक शिक्षा
प्राप्त की है.
फुलवारी विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि फुलवारी
विधान सभा क्षेत्र बिहार की 243 विधान सभाओं में से एक है. यह विधानसभा पाटलिपुत्र
लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है. साथ ही फुलवारी विधानसभा अनुसूचित
जाति के लिए आरक्षित है. इस क्षेत्र में अन्य विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं, जिनमें दानापुर, मनेर, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम इत्यादि शामिल है.
एफिडेविट के अनुसार
विधान चंद्र राणा की चल संपत्ति का ब्यौरा
tag on profile.





