नाम - वजरंग
प्रताप केशरी
पद – विधायक प्रत्याशी (राष्ट्रीय समानता दल) बिक्रम
विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184915
बिहार के बिक्रम
विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी वजरंग प्रताप केशरी ने वर्ष 2015 में हुए
बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय समानता दल से भागीदारी की थी. वह मूल रूप से
बिहार के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान पटना के खाजीपुरा में अशोकपुरी स्थित
पनवासो एन्क्लेव है. पेशे से जैन कॉलेज में प्रोफेसर वजरंग प्रताप केशरी पोस्ट
ग्रेजुएट हैं और उन्होंने वर्ष 1994 में डॉक्टरेट की मानद डिग्री प्राप्त की
है.
बिक्रम विधानसभा की जानकारी
बिहार के
पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बिक्रम विधानसभा क्षेत्र
बिहार की 243 विधानसभाओं में से एक है. पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत
मुख्यतः दानापुर, मानेर, बिक्रम, मसौरही, पालीगंज और फुलवारी विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
बिक्रम विधानसभा में नौबतपुर और बिक्रम के सीडी ब्लॉक्स के साथ साथ कुंजवा, बिंदौल, कौड़िया जैसी छह ग्राम पंचायतें शामिल हैं. यहां
प्रथम चुनाव वर्ष 1951 में आयोजित कराये गए थे और यहां से अधिकतर बहुमत कम्युनिस्ट
पार्टी ऑफ इंडिया का रहा है.
चल संपत्ति का ब्यौरा
वजरंग प्रताप
केशरी द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 35 लाख 66 हजार 200 रूपये की चल
संपत्ति है, जिसमें उनके, उनकी पत्नी और बच्चों के
पास 27 हजार रुपये नकद धनराशि है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं आदि में
जमा राशि के तौर पर उनके और बच्चों के नाम पर एसबीआई और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
में 32 हजार रूपये जमा हैं. उन्होंने अपना, अपनी पत्नी और दोनों
बच्चों का 27 हजार 200 रूपये का एलआईसी भी करवाया हुआ है.
उन्होंने घर और
किसी बच्चे की शिक्षा के लिए कुल 28 लाख रूपये लोन केरूप में दिए हुए हैं. वाहनों
में उनके स्वयं के नाम पर एक मारुति कार और उनके बेटे के नाम पर एक मोटर साइकिल है, जिनका कुल मूल्य 4 लाख 80 हजार रूपये है. उनकी पत्नी के पास 2 लाख रूपये के
सोने व चांदी के गहने हैं.
अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के
अनुसार वजरंग प्रताप केशरी के नाम पर मौजा नेथुरा में कृषि भूमि हैं, जिसका मूल्य 45 लाख रूपये है. उनके नाम पर मौजा वाज़ापुर में 1065 वर्ग फीट की
एक गैर कृषि भूमि भी है, जिसका कुल मूल्य 39 लाख रूपये हैं. इस प्रकार
उनकी कुल अचल संपत्ति 84 लाख रूपये है.
देनदारियां एवं आपराधिक मामले
वजरंग प्रताप
केशरी द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उन्होंने फ्लैट के नाम पर 26 लाख का लोन
लिया हुआ है. इसके अतिरिक्त उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.