नाम : उमापति
कुवर
पद : विधायक प्रत्याशी
(हिंद कांग्रेस पार्टी) बहादुरपुर (दरभंगा)
नवप्रवर्तक कोड :
71185700
बहादुरपुर विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी उमापति कुवर ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से दरभंगा जिले के दरहर ग्राम, लहरिया के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1995 में दरभंगा
के चंद्रहरी मिथिला कॉलेज से इंटर की शिक्षा प्राप्त की है.
बहादुरपुर विधानसभा की जानकारी
दरभंगा जिले के अंतर्गत
शामिल बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद
बहादुरपुर और हनुमान नगर सामुदायिक विकास खंड के सम्मिश्रण से बना है. इस विधानसभा
क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2,62,170 है.
एफिडेविट के अनुसार
उमापति कुवर की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले उमापति कुवर के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 50,000 रुपए की नकद संपत्ति
है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 24,000 है.
एफिडेविट के अनुसार
उमापति कुवर की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार उमापति
कुवर के नाम पर अररिया संग्राम में 38 डेक एकड़ कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 5,00,000 है. साथ ही 2000 स्क्वायर फीट की आवासीय भूमि भी उनके
नाम पर है, जिसका मूल्य 5,00,000 है.