नाम : शमीम अहमद
पद : विधायक प्रत्याशी (राजद) नरकटिया
(पूर्वी चंपारण)
नवप्रवर्तक कोड : 71186143
नरकटिया विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी शमीम अहमद ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के खेरवा ग्राम,
बेला छमाही के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1993 में मुजफ्फरपुर, बिहार
यूनिवर्सिटी के बी.आर.ए कॉलेज से बी.एससी की शिक्षा प्राप्त की है. इसके अतिरिक्त
उन्होंने बिहार के आर.एन.एम आयुर्वेद कॉलेज से बी.ए.एम.एस की शिक्षा भी प्राप्त की
है.
नरकटिया विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि पूर्वी
चंपारण के अंतर्गत आने वाला नरकटिया विधानसभा क्षेत्र पश्चिम लोकसभा निर्वाचन
क्षेत्र में शामिल है, जो वर्ष 2008 में संसदीय और विधानसभा निर्वाचन
क्षेत्रों के परिसीमन के बाद बंजरिया, छारादानो (नरकटिया) और
बंकटवा सामुदायिक निर्वाचन क्षेत्र इत्यादि को मिलाकर बना है. इस विधानसभा क्षेत्र
में कुल मतदाताओं की संख्या 2,04,351
एफिडेविट के अनुसार शमीम
अहमद की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले शमीम
अहमद के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 70,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके पास 7,73,813 रुपए जमा
है. 95,10,000 की शमीम अहमद ने एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों
में उनके पास वेगन आर कार है, जिनकी कीमत 4,23,521 है. इसके
अतिरिक्त शमीम अहमद व उनकी पत्नी के पास 7,20,000 के स्वर्ण व चांदी के
आभूषण हैं. इसके अलावा 70,000 की राइफल व
90,000 की पिस्तौल भी शमीम
अहमद के पास है.
एफिडेविट के अनुसार शमीम
अहमद की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार शमीम अहमद व उनकी पत्नी के नाम पर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 1,32,65,000 है. इसके
अलावा उनके नाम पर 28750 स्क्वायर फीट में कमर्शियल बिल्डिंग है, जिसकी कीमत 87,05,000 है. इसके अलावा शमीम अहमद के नाम पर आवासीय भूमि भी है, जिसकी कीमत 57,00,000 है.