नाम : सावित्री देवी
पद : विधायक (राजद) चकई, जमुई
नवप्रवर्तक कोड : 71186350
चकई विधानसभा
क्षेत्र से विधायक सावित्री देवी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त की है. वह मूल रूप
से जमुई जिले के सिरानडीह, सरस्वती वातपर की रहने वाली हैं. उन्होंने वर्ष 1994
में चकई के पीपी. आर्ट कॉलेज से आई.ए की शिक्षा प्राप्त की है.
चकई विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि चकई
विधानसभा क्षेत्र बरनार नदी के समीप बसा हुआ है. बिहार के जमुई जिले में आने वाले
चकई विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,28,931 है. आदिवासी बाहुल्य
इस क्षेत्र में विकास कार्य बेहद ही कम दिखाई देते हैं.
एफिडेविट के अनुसार सावित्री
देवी की चल संपत्ति का ब्यौरा