नाम : संजय वर्मा
पद : विधायक
प्रत्याशी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) दीघा विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड :
71184916
नेशनल पीपुल्स पार्टी से
विधायक प्रत्याशी संजय वर्मा 15वीं विधानसभा से
दीघा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावों का हिस्सा बने थे. उन्होंने वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी
के रूप में नेशनल पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव में भागीदारी ली.
मूल रूप से बिहार के रहने
वाले महेंद्र प्रसाद पटना जिले के रामनगरी, आशियाना नगर के
निवासी है. संजय वर्मा ने वर्ष 1982 में वैशाली के हाजीपुर
स्थित आर.एन कॉलेज से बी.एससी से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है.
दीघा विधानसभा की
जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दीघापुर
विधानसभा क्षेत्र, पटना साहिब
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह बिहार के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों
में शामिल है, जहां वोटरों की
संख्या 4 लाख से भी अधिक है और 400 से अधिक बूथ यहां मौजूद हैं. दीघा विधानसभा
क्षेत्र वर्ष 2008 के परिसीमन के
बाद अस्तित्व में आया था और यहां छह ग्राम पंचायतों के साथ साथ पटना नगर निगम के 21 वार्ड भी उपस्थित हैं.
एफिडेविट के
अनुसार चल एवं अचल संपत्ति का ब्यौरा
संजय वर्मा के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1,48,000 रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें बैंक में उनकी कुल जमा संपत्ति 3,16,084 रूपये है. इसके साथ ही संजय वर्मा व उनकी पत्नी के पास 3,95,000 के स्वर्ण आभूषण हैं. अचल संपत्ति के रूप में उनके पास 12,50,000 की कृषि भूमि है. साथ ही उनके पास 15300 वर्ग की आवासीय जमीन है, जिसकी कीमत 4,20,00,000 है. इसके साथ ही उनके पास नोएडा में भी आवासीय जमीन है, जिनकी कीमत 85,00,000 है.