नाम : रतन बिहारी
पद : सांसद प्रत्याशी (जन अधिकार
पार्टी) समस्तीपुर (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186337
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद
प्रत्याशी रत्न बिहारी ने वर्ष 2019 में सम्पन्न हुए उपचुनावों में भागीदारी ली
थी. वह मूल रूप से खगरिया जिले के पदरीं ग्राम, बुधवा के रहने वाले हैं. उन्होंने बेगुसराय
के गणेश दत्त कॉलेज से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है.
समस्तीपुर लोकसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार राज्य
के अंतर्गत आने वाला समस्तीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा
क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें कुशेश्वर अस्थान, हयाघाट, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, रोसरा, इत्यादि शामिल हैं. इस
सीट पर लोजपा से रामचन्द्र पासवान ने सफलता प्राप्त की थी, परन्तु उनके निधन के पश्चात यह सीट खाली हुई और समस्तीपुर लोकसभा सीट में वर्ष
2019 में सांसद के लिए उपचुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें लोजपा से प्रिंस
राज ने सफलता प्राप्त की.
एफिडेविट के अनुसार रतन बिहारी की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2019 में सम्पन्न हुए उपचुनाव में भागीदारी लेने वाले रतन
बिहारी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 3,00,000 की नकद
धनराशि है. वाहनों में उनके पास बाइक है, जिसका मूल्य 76,000 है. इसके
अलावा रतन बिहारी व उनकी पत्नी के पास 30,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार रतन बिहारी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार रत्न बिहारी के नाम पर आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 3,50,000 है.