नाम : रंजन कुमार प्रजापति
पद : पार्षद (निर्दलीय), तेलियरगंज, वार्ड-32, (प्रयागराज)
नवप्रवर्तक कोड : 71184263
परिचय
विगत 10 वर्षों से सामाजिक
क्षेत्र में सक्रिय रंजन कुमार प्रजापति वर्तमान में प्रयागराज के तेलियरगंज,
वार्ड 32 से पार्षद हैं. बी.ए तक शिक्षा प्राप्त रंजन कुमार ने समाज कल्याण की ओर अपने
रुझान के चलते राजनीति में कदम रखा. उनके अनुसार यदि व्यापक स्तर पर समाज के लोगों
की सेवा करनी है, तो राजनीति से बेहतर कोई माध्यम नही है.
सामाजिक अगुवाई
उनके अनुसार वह अपने
वार्ड की समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझते हैं. उनके क्षेत्र में काफी सारी
समस्याएं व्याप्त थी, जिन पर कभी गौर नही किया
गया. इसी ध्येय से उन्होंने सामाजिक कार्यों में संलग्न होकर राजनीतिक कक्षेत्र का
चयन किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
सफाई कर्मचारियों के अभाव को वह क्षेत्र की प्रमुख समस्या मानते हैं. उनके अनुसार वार्ड से तक़रीबन 10 कर्मचारियों ने दूसरे क्षेत्र में ट्रांसफर करा लिया, जिसके चलते वार्ड में स्वच्छता का अभाव रहता है. इस समस्या के लिए स्थानीय पार्षद ने पत्रों के माध्यम से कार्यवाही भी की परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है.

इसके अतिरिक्त उनका मानना
है कि पार्षदों की भी आमदनी व वेतन-भत्ता सुनिश्चित होना चाहिए. पर्याप्त मात्रा
में फंड न मिलने के कारण क्षेत्र के विकास कार्य अधूरे रह जाते हैं. इस समस्या के
लिए भी उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के पोर्टल पर अधिकारीयों को सूचित किया परन्तु
अभी तक कोई जवाब नही मिल पाया है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के अंतर्गत उन्होंने ने सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य कराया. जिससे आमजन को आवागमन में कोई बाधा न हो. साथ ही अन्य विकास कार्य भी अभी जारी है.

tag on profile.





