नाम : राम सुधाकर
तिवारी
पद : विधायक प्रत्याशी
(हिंद कांग्रेस पार्टी) रामगढ़ विधानसभा (कैमूर भभुआ)
नवप्रवर्तक कोड :
71185622
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी राम सुधाकर तिवारी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. राम सुधाकर तिवारी मूल रूप से कैमूर जिले के विशनपुरा
ग्राम, रामगढ़ के रहने वाले हैं. उन्होंने रामगढ़ के विलेज कॉलेज से इंटर तक शिक्षा
प्राप्त की हुई है.
रामगढ़ विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि बक्सर
लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के
243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 1951 में
पहली बार चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी राम चंद्र
राय ने सफलता प्राप्त की थी.
इस क्षेत्र में राजद
प्रत्याशी की लगातार जीत होने के कारण इसे राजद के अभेद किले के नाम से भी जाना
जाता रहा है. परन्तु बदलते समय के साथ लोगों की सोच भी बदली और वर्तमान में लोगों
ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक सिंह को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से
विधायक चुना है.
एफिडेविट के
अनुसार राम सुधाकर तिवारी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार राम
सुधाकर तिवारी के नाम पर 5 एकड़ कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 15,00,000 है. इसके
अतिरिक्त उनके नाम पर विशनपुरा में 2000 स्क्वायर फीट की गैर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 40,000 है. साथ ही
40,000 की राम सुधाकर तिवारी के नाम पर आवासीय
भूमि भी है.