नाम - पुन्नू लाल बिन्द
नवप्रवर्तक कोड - 71183898
परिचय
मूल रूप से मेहमूरगंज, तुलसीपुर के निवासी पुन्नू लाल बिन्द विगत 30 वर्षों के अनुभव के साथ राजनीति और समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. मात्र 16 वर्ष की आयु में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़कर कार्य करना आरंभ कर दिया था, जिसके चलते युवावस्था से ही उनके मन में समाज सेवा की ओर रुझान रहा.
बचपन में पिताजी के अकस्मात निधन के कारण इनकी शिक्षा जूनियर हाईस्कूल तक ही हो पाई, किन्तु निर्धनों, वंचितों और असहाय वर्ग के लिए सेवाभाव के चलते आज ये तुलसीपुर क्षेत्र में एक लोकप्रिय जन प्रतिनिधि के रूप में जाने जाते हैं. पूर्व में तुलसीपुर वार्ड से ही पार्षद पद पर कार्य कर चुके पुन्नू लाल जी की पत्नी वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर महिला सीट से पार्षद हैं तथा पुन्नू लाल जी पार्षद प्रतिनिधि के रूप में उनके कार्यों में सहयोग दे रहे हैं.
राजनीतिक जीवन
वर्ष 1989 से राजनीति में सक्रिय पुन्नू लाल जी वैसे तो युवावस्था से ही संघ से जुड़े रहे हैं और इसी के साथ साथ वह भारतीय जनता पार्टी से भी सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में तुलसीपुर वार्ड से कार्यरत हैं, किन्तु वर्ष 2006 में सभासदी का टिकट भाजपा से नहीं मिलने के चलते उन्होंने कांग्रेस सीट से चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त की. वर्तमान में उनकी पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी जी भी कांग्रेस पार्टी के टिकट से ही चुनाव जीतकर पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
पुन्नू लाल जी लोकसभा चुनाव 2017 से पूर्व ही दोबारा भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए थे और फिलवक्त भाजपा संगठन के साथ ही एक सदस्य के तौर पर जुड़े हुए हैं, इससे पूर्व उन्होंने पार्टी में मंडल मंत्री के रूप में भी कार्य किया है.
सामाजिक अगुवाई
जनसेवा का भाव लेकर चलने वाले पुन्नू लाल जी ने राजनीति के जरिये समाज कल्याण मार्ग अपनाते हुए जरूरतमंद जनता की सहायता की है. बचपन में ही संघ से जुड़ जाने के चलते समाज के लिए कुछ बेहतर करने का भाव इनके मन में पहले से था, किन्तु जन समर्थन से पुन्नू लाल जी ने चुनावों में भाग लिया और विजयी होकर जनता के लिए विकास कार्य किये.
प्रमुख स्थानीय मुद्दें
पुन्नू लाल जी के अनुसार उनके वार्ड में सीवर और पेयजल से जुड़ी समस्याएं काफी अधिक रही हैं. जहां एक ओर कॉलोनियों के समर्थ लोग सबमर्सिबल पंप आदि की व्यवस्था कराकर अपने लिए पेयजल की व्यवस्था कर लेते हैं, वहीं दूसरी ओर मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब लोग भी हैं, जो किसी तरह की व्यवस्था नहीं करा पाते हैं..जिसके चलते पेयजल की भयंकर समस्या उनके सम्मुख खड़ी हो जाती है.
इसके अतिरिक्त तुलसीपुर वार्ड में सबसे बड़ी समस्या मोतीझील में पसरी गंदगी की है, जिससे हर गर्मियों में आस पास के निवासियों को डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया इत्यादि बीमारियों से ग्रसित होना पड़ता है. इस समस्या के लिए बहुत बार प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, किन्तु मोतीझील चूंकि एक प्राइवेट लैंड है, इसलिए इसका सुधार कार्य नहीं हो पा रहा है.
संपन्न विकास कार्य
अपने दो बार के कार्यकाल के दौरान पुन्नू लाल जी ने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत से प्रयास किये हैं. हालांकि उनके अनुसार पार्षदों को कोई भी वित्तीय अधिकार नहीं दिए जाते हैं, जिसके चलते उन्हें स्थानीय विधायक, नगर आयुक्त, नगर निगम आदि पर निर्भर होना पड़ता है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस बाधा के बावजूद भी स्थानीय विधायक एवं महापौर की सहायता से पुन्नू लाल जी ने बहुत से विकास कार्य अपने वार्ड में कराए हैं, जो इस प्रकार हैं:-
1. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वार्ड की मलिन बस्तियों के 35 लाभार्थियों को आवास दिलवाया.
2. आयुष्मान योजना के द्वारा जरूरतमंद जनता के कार्ड बनवाने का कार्य निरंतर जारी है, जिससे उन्हें चिकित्सा संबंधी सुविधाएं प्रदान की जा सके.
3. सीवर समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय विधयक जी के सहायता से बड़ी नबी चौराहे से मोती झील चौराहे तक कार्य कराया जा रहा है.
4. अंडरग्राउंड बिजली कार्य भी आरंभ कराया जा चुका है.
5. ताराधाम कॉलोनी में तालाब को रिबोर कराया गया है, जिससे पानी की समस्या कम की जा सके.
6. दो मिनी सीवर लाइन्स के लिए प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, साथ ही गलियों को पक्का कराने के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है.
7. आकाशवाणी मेहमूरगंज से मोतीझील तक सड़क निर्माण कार्य निरंतर जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
वर्तमान में आतंकवाद को सबसे बड़ा मुद्दा मानने वाले पुन्नू लाल जी का कहना है कि आज आतंकवाद के चलते हमारे घरों के बच्चे बॉर्डर पर शहीद हो रहे हैं, जो बेहद दुखद है. उनके अनुसार यदि आतंकवाद, माओवाद, नक्सलवाद भारत देश से समाप्त हो जाये तो देश को सोने की चिड़िया बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
पुन्नू लाल जी के अनुसार भारत विश्व का एकमात्र ऐसा देश है, जिसने हर धर्म, जाति संप्रदाय को अपने हृदय में स्थान दिया है और सभी को एक सूत्र में पिरोकर रखा हुआ है, इसलिए यदि आतंकवाद का कलंक देश से हट जाये तो हम वास्तव में तरक्की करेंगे.
To know the latest research contributions or opinions from Punnu Lal Bind or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.