नाम : पवन कुमार राय
पद :
विधायक प्रत्याशी (जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक) पिपरा (पूर्वी चंपारण)
नवप्रवर्तक
कोड : 71186179
पिपरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी पवन
कुमार राय ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से पूर्वी चम्पारण जिले के नोनीमल
अंचल, मेहसी थाना राजेपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1993 में मुजफ्फरपुर
बिहार यूनिवर्सिटी के महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज से इंटर तक शिक्षा प्राप्त
की है.
पिपरा विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
पूर्वी चम्पारण जिले में शामिल पिपरा विधानसभा क्षेत्र पहले अनुसूचित जाति के लिए
आरक्षित सीट थी, परन्तु वर्तमान में यह अनारक्षित सीट है, जिसके चलते यहां से किसी भी पार्टी का सदस्य चुनाव लड़ सकता है. वर्ष 2008 में
हुए संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद पिपरा विधानसभा
क्षेत्र चकिया (पिपरा), तेतरिया और मेहसी सामुदायिक विकास खंड इत्यादि
के सम्मिश्रण से बना है.
एफिडेविट
के अनुसार पवन कुमार राय की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले पवन कुमार राय के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 40,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा
धनराशि 4,400 है. वाहनों में उनके
पास हीरो होंडा बाइक है, जिसकी कीमत 50,000 है. इसके अतिरिक्त पवन कुमार राय व उनकी पत्नी
के पास स्वर्ण व चांदी के आभूषण है, जिनकी कीमत 1,59,000 है.
एफिडेविट
के अनुसार पवन कुमार राय की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट
के अनुसार पवन कुमार राय व उनकी पत्नी के नाम पर 6 एकड़ कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 53,00,000 है. इसके
अलावा पवन कुमार राय नाम पर आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 2,00,000 है.