भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में जाने जाते हैं, जिनका जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के सर्वप्रमुख नेता और कुशल रणनीतिज्ञ नरेंद्र मोदी को चार बार गुजरात का मुख्यमंत्री चुने जाने का गौरव भी प्राप्त है. वाराणसी सांसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2014 में देश के प्रधानमंत्री चुने गए थे और वर्तमान में उनका दूसरा कार्यकाल चल रहा है. पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने वाले प्रधानमंत्री के तौर पर श्री मोदी को देश-विदेश में काफी ख्याति प्राप्त है.

प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी है और उनका जन्म मेहसाणा जिला (गुजरात) के वडनगर कस्बे में मोध घांची समुदाय में 17 सितम्बर, 1950 में हुआ था. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण अपनी शिक्षा के दिनों में उन्होंने अपने भाइयों के साथ रेलवे स्टेशन व बस टर्मिनल इत्यादि स्थानों पर चाय के स्टाल भी लगाये. प्रारंभिक शिक्षा वडनगर से ही पूरी करने के बाद उन्होंने अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी से राजनितिक शास्त्र में स्नातक और स्नातकोत्तर किया.

छात्र जीवन से ही प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुयी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कार्य करते हुए वह प्रचारक के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यसेवक बने. देश में आपातकाल की स्थिति के दौरान भी उन्होंने पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाया, जिससे वरिष्ठ नेताओं का ध्यान उन पर गया और उन्होंने श्री मोदी को गुजरात संघ का महासचिव बनाया. 90 के दशक में उन्होंने नयी दिल्ली में भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में कार्य किया. भाजपा की सर्वाधिक महत्वपूर्ण एकता यात्रा के दौरान श्री मोदी का योगदान अग्रणीय रहा, जिसके आधार पर 1995 में उन्हें भाजपा राष्ट्रीय संघ के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इस पद पर कार्य करते हुए उन्होंने विभिन्न राज्यों में बीजेपी को मजबूत किया और 98 में वह राष्ट्रीय संघ के महासचिव घोषित हुए.

गुजरात के मुख्यमंत्री का पदभार श्री मोदी ने सर्वप्रथम वर्ष 2001 में संभाला और 2014 तक लगातार चार बार वह गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में विजयी होने के बाद श्री मोदी ने प्रथम बार देश के सम्मानीय प्रधानमंत्री पदभार को ग्रहण किया. उनके कार्यकाल के बाद देश में नोटबंदी, तीन तलाक कानून, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना, नागरिकता संशोधन कानून लाने जैसे कईं अहम कानून लागू हुए, जिनका प्रभाव और विरोध दोनों ही पहलू देशवासियों को देखने मिला. इसके साथ ही उनके कार्यकाल में बहुत सी योजनायें जैसे "स्वच्छ भारत मिशन", "पीएम कौशल विकास योजना", "सांसद आदर्श ग्राम योजना", "पीएम उज्ज्वला योजना", "मेक इन इंडिया", "सुकन्या समृद्धि योजना", "पीएम आवास योजना", "अटल पेंशन योजना", "आयुष्मान कार्ड योजना", "पढ़े भारत, बढे भारत", "नमामि गंगे" इत्यादि क्रियान्वित की जा रही हैं.
To know the latest research contributions or opinions from PM Narendra Modi or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.