नाम : नीतू सिंह
पद :
विधायक प्रत्याशी (जन अधिकार पार्टी) मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)
नवप्रवर्तक
कोड : 71186134
मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी
नीतू सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के कमलढाह की
रहने वाली हैं. उन्होंने वर्ष 2009 में भीम राय यूनिवर्सिटी के पीआरडी कॉलेज से
स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है. इसके बाद वर्ष 2015 में उन्होंने डामनगर की
हिमालयन यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर तक शिक्षा प्राप्त की.
मोतिहारी विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
पूर्वी चंपारण जिले में आने वाला मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए
परिसीमन के बाद मोतिहारी सामुदायिक विकास खंड जिसमें मोतिहारी नगर परिसद और
लुटनाला अधिसूचित क्षेत्र और पिपराकोठी सीडी ब्लॉक शामिल हैं, इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है. इस विधान सभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,18,992 है.
एफिडेविट
के अनुसार नीतू सिंह की चल
संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाली नीतू सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 40,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके पास
2,11,000 रुपए जमा है. 2,50,000 की नीतू सिंह ने एलआईसी
पालिसी करायी हुई है. इसके अतिरिक्त नीतू सिंह व उनके पति के पास 12,32,000 के स्वर्ण
व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट
के अनुसार नीतू सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट
के अनुसार नीतू सिंह व उनके पति के नाम पर मौजा कमनधा में 1.5 एकड़ व 5 एकड़ में कृषि
भूमि है, जिसका मूल्य 74,00,000 है. इसके अलावा मौजा कमलवाड में 6500 स्क्वायर फीट में
आवासीय भूमि भी नीतू सिंह के पति के नाम पर है, जिसकी कीमत 18,00,000 है.