नाम : मुंशीराम कश्यप
पद : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (भाजपा), मुरादाबाद
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183830
परिचय
विगत 30 वर्षों से समाज सेवा कर रहे मुंशीराम कश्यप वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनका निवास-स्थान मुरादाबाद है. उनकी बाल्यकाल से ही सामाजिक व राजनीति के क्षेत्र में रूचि रही है. इसी कारण वह इंटर के बाद ही राजनीति में आ गए. उनकी प्राथमिकता हमेशा से ही राजनीति के माध्यम से समाज सेवा करना ही रहा है. वर्तमान में वह भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.

राजनीतिक पर्दापण
समाज को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का ध्येय रख राजनीति में पदार्पण करने वाले मुंशीराम जी एक लोकप्रिय नेता हैं. मंडल अध्यक्ष के पद से राजनीति की शुरूआत करने के बाद वह मंडल महामंत्री के पद पर रहे. इसके उपरांत वह 2 बार उपाध्यक्ष भी रहे. तदुपरांत वह उस समय के प्रदेश उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी के सम्पर्क में आए और उनके साथ मोर्चे में रहे.

प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे मुंशीराम जी रेलवे क्रासिंग के छोटे आकर को सबसे बड़ी समस्या मानते हैं. उनके अनुसार उनके क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास बस्तियों की संख्या बहुत ज्यादा हो गयी है और यहां मात्र 6 फीट का एक छोटा पुल है, जिससे लोग गुजरते हैं. इस समस्या को गंभीरता से समझते हुए सरकार को कार्य करना चाहिए.

इसके अतिरिक्त उनके
क्षेत्र में दिल्ली रोड को जोड़ने वाली लाइन का कार्य अभी भी अधूरा है. काफी वर्षों
से यह कार्य ज्यों का त्यों है, जिसके कारण
लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य
मुंशीराम जी ने अपने प्रयासों के जरिए गरीब व वंचित लोगों को सरकार की सभी योजनाओं से लाभान्वित करवाया. साथ ही उन्होंने लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया. ताकि लोगों को जीवनयापन का बेहतर स्तर प्राप्त हो सके. इसके अतिरिक्त वह लोगों की समस्याओं में उनका साथ देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.

राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
उनके अनुसार यदि देश को तरक्की की ओर अग्रसर होते देखना है, तो हमें धारा 370 को समाप्त करने का प्रयास करना होगा. देश में व्याप्त असुरक्षा के कारण लोगों के मन में भय उत्पन्न होता है, यह देश के विकास मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है, तो सर्वप्रथम देश से इस भय की जड़ को समाप्त करना होगा.

tag on profile.





