नाम : मोनिस सईद
पद : पार्षद प्रतिनिधि (सपा), नीम सराय, वार्ड-31, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184248
परिचय
कई वर्षों से क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय मोनिस सईद एक अनुभवी राजनेता हैं. वह प्रयागराज (उ.प्र.) के रहने वाले हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी अज़रा सईद नीम सराय, वार्ड – 31, प्रयागराज से पार्षद हैं तथा वह पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड के विकास कार्यों में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. आरंभ से ही समाजहित के कार्यों में रूचि रखने वाले मोइन सईद ने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है.

सामाजिक अगुवाई
मोनिस सईद का रुझान सामजिक कार्यों में होने के कारण वह अपने व्यापार से जुड़े रहने के बावजूद भी समाज के लोगों के मध्य रहने का समय निकाल लेते थे. उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी रही है, जिसके चलते उनका मार्ग भी धीरे-धीरे सामाजिक कल्याण कार्यों की ओर बढ़ता चला गया. आमजन की समस्याओं को दूर करने के ध्येय से उन्होंने राजनीति के मार्ग का चयन किया और क्षेत्रीय विकास के कार्यों में संलग्न हो गए.
प्रमुख क्षेत्रीय
मुद्दें
वार्ड के प्रमुख मुद्दों पर मोनिस सईद का कहना है कि उनका वार्ड बेहद पिछड़े वार्डों में आता है, जिसके कारण यहां मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़कों, गलियों, नालियों इत्यादि का अभाव देखा जा सकता है.इसके साथ ही क्षेत्र में सीवर की भी काफी दिक्कत है, जिसकी वजह से सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

संपन्न विकास कार्य
उन्होंने अपने वार्ड में जो गलियां व सड़कें काफी वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी थी, उनका निर्माण कार्य कराया. साथ ही वह अपने क्षेत्र में स्थानीय निवासियों की सुविधा हेतु काफी पुराने तालाब को पार्क में तब्दील करने के लिए प्रयत्नशील हैं. इसके अतिरिक्त बिजली, पानी आदि मुद्दों पर वार्ड में कार्य होता ही रहता है.

राष्ट्रीय
मुद्दों पर विचारधारा
उनका मानना है कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए भारत को बेरोजगारी की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. देश के प्रत्येक उच्च शिक्षित युवा को उनकी शिक्षा के अनुकूल रोजगार प्रदान किए जाने चाहिए. जिससे हमारे देश के योग्य व शिक्षित युवा नौकरी के लिए विदेशों में पलायन न करें.

tag on profile.





