नाम – मोहम्मद सगीर ख़ान
पद – पार्षद, ((सपा), कदम रसूल, वार्ड-80, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड – 71183497
परिचय –
मोहम्मद सगीर एक अनुभवी व लोकप्रिय राजनेता हैं. वह वर्तमान में कदम रसूल
वार्ड, लखनऊ से पार्षद हैं. सगीर जी सन् 2000 से लगातार वार्ड के पार्षद निर्वाचित
होते आये हैं तथा यह उनका चौथा कार्यकाल है. इससे पहले दो बार उनकी पत्नी बसपा तथा
सपा से पार्षद चुनी गईं तथा दो बार वह स्वयं समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव
जीते. सगीर जी एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबध रखते हैं तथा वर्तमान में राजनीति के
अलावा उनका अपना रियल स्टेट का व्यवसाय भी है.
राजनीतिक पदार्पण –
छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरूआत करने वाले मोहम्मद सगीर ख़ान कई राजनीतिक
पार्टियों से जुड़े रहे हैं, किन्तु वर्तमान में वह समाजवादी पार्टी के एक सक्रिय
पार्षद व समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. राजनीति में एक लम्बी चौड़ी पारी खेल चुके सगीर जी अब तक कई राजनीतिक पदों पर कार्य भी कर चुके हैं.
उन्होंने सन् 1988 से 1991 में कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव के रूप में कार्य
किया. इसके अलावा वह सन् 1995 से 1997 के बीच सपा के प्रदेश सचिव की भूमिका भी
निभा चुके हैं.
राजनीति में आने का कारण –
जनसेवा को ही अपना धर्म मानने वाले मोहम्मद सगीर जी का कहना है कि वह समाज-
सेवा व लोगों की मदद करने के उद्देश्य से राजनीति में आये तथा इसी उद्देश्य के साथ
अनवरत कार्य कर रहे हैं.
tag on profile.





