नाम : मोहम्मद ताज बाबा राईन
पद : सभासद प्रतिनिधि, पीरबटावन, वार्ड-10, बाराबंकी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184131
परिचय
मोहम्मद ताज बाबा राईन पीरबटावन क्षेत्र में एक जाने-माने नेता व कार्यकर्ता के रूप में लोकप्रिय हैं. मूलतः वह एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं तथा उनकी शिक्षा- दीक्षा बाराबंकी से ही हुई है. राजनीति में आने का उनका मुख्य कारण अपने वार्ड, जो कि बाराबंकी का काफी पिछड़ा हुआ वार्ड माना जाता था, उसका विकास करना तथा वहां की स्थितियों में सुधार लाना था. वर्तमान में उनकी पत्नी गुलनाज़ बानो पीरबटावन वार्ड से सभासद के पद पर कार्यरत हैं और मोहम्मद ताज बाबा राईन सभासद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड की प्रमुख समस्याओं का निदान करने की दिशा में प्रयत्नशील हैं.

राजनीतिक पर्दापण
उन्होंने वर्ष 2006 में सभासदी का चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त की. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न संगठन व व्यापार मंडल से जुड़कर भी कार्य किया.

सामाजिक अगुवाई
जनकल्याण के कार्यों में रूचि रखने वाले मोहम्मद ताज बाबा राईन सामाजिक कार्यों के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय है. उनका यही मानना रहा है कि राजनीति के माध्यम से समाज के लोगों से ज्यादा-ज्यादा जुड़ा जा सकता है और उनकी समस्याओं के निज़ात के लिए भी राजनीति ही बेहतर जरिया है.

प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार क्षेत्र में पहले सड़कों से जुड़ी समस्याएं थी, सड़कों की स्थिति बेहद जर्जर थी, जिसके कारण लोगों का पैदल आने-जाने में भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था. परन्तु वर्तमान में इस समस्या से लोगों को निज़ात दिलाने के ध्येय से कार्य चल रहा है. साथ ही क्षेत्र में जो भी छोटी- छोटी समस्याएं हैं, उन पर विकास कार्य निरंतर चलता रहता है.

संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के अंतर्गत उन्होंने मलिन बस्तियों में सड़कों का निर्माण कार्य कराया साथ ही वहां पाइपलाइन की व्यवस्था कराई. इसके अतिरिक्त उन्होंने स्थानीय जनता की सुगमता के लिए बिजली के नए पोल भी लगवाए एवं मार्ग प्रकाश की भी सुचारू व्यवस्था की.

राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
मोहम्मद ताज बाबा राईन जी का मानना है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में बहुत से अहम राष्ट्रीय मुद्दें आज सुलझ गए हैं. उनके प्रयासों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. साथ ही धीरे-धीरे और भी मुद्दों पर कार्य चल रहा है.

tag on profile.





