नाम : मगन सिंह भदौरिया
पद : समाजवादी राजनेता, कानपुर देहात
नवप्रवर्तक कोड : 71183077
वेबसाइट : http://maganbhadauria.in/
मगन सिंह भदौरिया - एक कर्मठ राजनीतिज्ञ -
मगन सिंह भदौरिया एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ हैं. वह कानपुर से समाजवादी पार्टी के नेता हैं तथा लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय भी हैं. राजनीति के क्षेत्र में उन्होंने बेहद कर्मठता के साथ कार्य किया है तथा समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन भी वें भली भांति कर रहे हैं. अपने सतत प्रयासों से ना केवल राजनैतिक क्षेत्र में उन्हें पद प्रतिष्ठा प्राप्त है, अपितु जनता के बीच उनकी छवि एक अच्छे नेता व ईमानदार व्यक्ति के रूप में स्थापित है. अपने क्षेत्र के लिए किये गये उनके अथक कार्य उन्हें जनता के प्रिय नेता बनाए हुए हैं.
अपने पिता का अनुकरण कर आगे बढ़ते कुलदीप भदौरिया -
समाज की अगुवाई -
कुलदीप जी समाज कल्याण के बहुत से कार्य करना चाहते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि आभूति, गरिमा के लिए पद होना आवश्यक होता है. समाजसेवा करने हेतु वें सदैव तत्पर रहते हैं .समाज में अनेक मुद्दे हैं, किंतु मुख्य रूप से कुलदीप जी अपने क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में वृक्षारोपण का कार्य करना चाहते हैं. सड़क के हालात सभी जगह खराब है, कुलदीप जी इस क्षेत्र में भी विकास के लिए कार्यरत हैं. महिलाओं, यतीमों और बुजुर्गों के लिए वें जल्द ही आश्रम बनवाने का कार्य भी करेंगे. कुलदीप जी अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार करना चाहते हैं. साथ ही अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए भी कार्य करने की योजना बनाई है. बुजुर्गों के प्रति उनके हृदय में सम्मान की भावना है, उनका मानना है कि आज कल चार बच्चों को माता- पिता एक कमरे में पाल लेते हैं, किन्तु वही चार बच्चे चार घरों में अपने माता- पिता का पालन- पोषण नहीं कर पाते हैं. ऐसे में वृद्धों और गरीब बच्चों की सुविधा के लिए वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम इत्यादि खोलना उनका स्वप्न है.
राष्ट्र हित के लिए अग्रसर -
कुलदीप जी राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों को लेकर भी बेहद सचेत हैं, उनका मानना है कि राष्ट्र स्तर पर भ्रष्टाचार अत्यंत आवश्यक मुद्दा है, जिसमें नीतिगत परिवर्तन होना अति आवश्यक है. यही कारण है कि वें अपने पिता की भांति समाजवादी पार्टी के साथ मिल कर राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं. कुलदीप जी ने कहा कि देश की सुरक्षा करने वाले सैनिक अपने परिवार को छोड़ कर सरहद पर जंग लड़ने चले जाते हैं, जहां उनकी जान की कोई कदर नहीं होती. सर्जिकल स्ट्राइक करके देश को बचाने के नाम पर उनकी जान चली जाती है. वें इस दिशा में भी सरकार का ध्यान दिलाने के उद्देश्य से राजनीति में शामिल होना चाहते हैं.