नाम : कन्हैया प्रसाद सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी (जन अधिकार पार्टी) जगदीशपुर, भोजपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71186747
परिचय
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी कन्हैया प्रसाद सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से भोजपुर जिले के दलीपपुर थाना क्षेत्र के दलीपपुर ग्राम के निवासी हैं. पेशे से व्यवसायी कन्हैया प्रसाद सिंह की शिक्षा स्नातकोत्तर है, उन्होंने रायबरेली के फ़िरोज़ गाँधी कॉलेज से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है.
जगदीशपुर विधानसभा की जानकारी
जगदीशपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है और यह अराह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है, जिसमें बरहारा, अर्राह, तरारी, संदेश, शाहपुर और अगियाओं (एससी) विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं. जगदीशपुर में सामुदायिक विकास खंड जगदीशपुर, ग्राम पंचायत आयार, पिरो कम्युनिटी विकास खंड के तर, धवरही जंगल महल, अकरुआ, कोथुआ, जमुओं, जितौरा जंगलमहल, ब्रावन, तिलथ, खाननिकला, राजेयन, अमेहटा, कत्रीयण, लहथन, अगियोन और नायका टोला जंगलमहल प्रखंड आते हैं.
एफिडेविट के अनुसार कन्हैया प्रसाद सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाली कन्हैया प्रसाद सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 54,08,079 रुपए कुल चल संपत्ति है. जिसमें उनके, उनकी पत्नी एवं अन्य तीन पारिवारिक जनों के नाम पर 1,11,221 रूपये नकद धनराशि दर्शायी गयी है. साथ ही उनके, उनकी पत्नी और अन्य तीन पारिवारिकजनों के नाम पर विभिन्न बैंकों में 13,42,179 रुपए जमा है.
इसके अतिरिक्त उनकी पोस्टल सेविंग्स 1,81,751 रूपये है और उन्होंने अपना 1,70,000 का जीवन बीमा भी कराया हुआ है. उन्होंने और उनकी पत्नी ने अभिशाख कंस्ट्रक्शन कंपनी को 20,73,598 रूपये का लोन भी दिया हुआ है. वाहनों में उनके नाम पर एक 2014 के मॉडल की कार और एक हीरो हौंडा बाइक हैं, जिनकी कीमत 4,69,330 रूपये है. इसके साथ ही उनके और उनकी पत्नी के पास 10,60,000 के स्वर्ण और चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार कन्हैया प्रसाद सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार कन्हैया प्रसाद सिंह के नाम पर दलीपपुर में 2 एकड़ की एक कृषि भूमि हैं, जिनका कुल मूल्य 12,00,000 रूपये है. उनकी पत्नी के नाम पर भोजपुर के 5,00,000 रूपये की एक कमर्शियल बिल्डिंग है. इसके अलावा उनके नाम पर पटना के आशियाना नगर में एक आवासीय बिल्डिंग है, जिसकी कीमत 40,00,000 रूपये है.
tag on profile.





