नाम : जितेन्द्र
कुमार
पद : विधायक प्रत्याशी
(गरीब आदमी पार्टी) पटना साहिब विधानसभा (पटना)
नवप्रवर्तक कोड :
71185195
पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से पटना जिले के मंदारपुर, डुमारी के रहने
वाले हैं. उन्होंने वर्ष 2010 में पटना के बी.एस.ई.बी से
इंटरमिडिएट तक शिक्षा प्राप्त की है.
पटना साहिब विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि पटना की हाई
प्रोफाइल सीट माने जाने वाली पटना साहिब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पटना के शहरी
क्षेत्रों में आती है. इस क्षेत्र से नन्द किशोर यादव भारतीय जनता पार्टी से
विधानसभा सदस्य के रूप में चुने जा चुके हैं. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के संतोष
मेंहता को वर्ष 2015 के चुनाव में पराजित कर सफलता प्राप्त की थी. मुख्यतः पटना
जिले में दो संसदीय क्षेत्र हैं और 14 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें से पाटलीपुत्र और पटना साहिब ये दो लोकसभा निर्वाचन
क्षेत्र हैं, और इनमें सबसे मुख्य विधानसभा पटना साहिब ही मानी जाती है.
एफिडेविट के अनुसार
जितेन्द्र कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा