नाम – मो. जलीस खान
पद - प्रभारी/प्रत्याशी (बसपा), 170 सरोजनी नगर विधानसभा, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
नवप्रवर्तक कोड – 71189739
मो. जलीस खान बहुजन समाज पार्टी से लखनऊ की 170, सरोजनी नगर विधानसभा से पार्टी प्रभारी व प्रत्याशी हैं। वह एक युवा नेता के तौर पर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक तौर पर सक्रिय हैं। उन्होंने पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों की जिम्मेदारी का वहन किया है। मो. जलीस खान का परिवार भी सियासत के गलियारों से जुड़ा रहा है। बैलटबॉक्सइंडिया को दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की विचारधारा व अन्य दलों की भूमिका से जुड़े बहुत से मुद्दों पर चर्चा की।
सरोजनी नगर विधानसभा में कौन से ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर आप काम करना चाहेंगे?
मो. जलीस खान - यहां प्रमुख मुद्दों की बात करें, तो बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है, जलभराव की समस्या भी यहां एक बड़ा मुद्दा है। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में लगभग 350 गाँव हैं, जिनमें 100 से भी अधिक गांव आज भी ऐसे हैं, जहां लोग अत्याधिक गरीबी में जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं। घरों के नाम पर लोगों के पास बस एक दीवार और टिन शेड से ढका एक ढांचा हैं, जहां पूरा परिवार रह रहा है।
सोचिए सरोजनी नगर विधानसभा, जिसे राजधानी लखनऊ की सबसे विकसित विधानसभा माना जाता है, उसकी वास्तविकता यह है। जनसंपर्क के दौरान हमने यहां लोगों को अथाह गरीबी से जूझते हुए देखा है। भीषण ठंड में भी यहां के लोग तकलीफों से जूझ रहे हैं, उनके पास मौलिक सुविधाओं का भी अभाव है।
पार्टी की विचारधारा के बारे में आपकी क्या राय है?
मो. जलीस खान - बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा गरीबों-मजलूमों के अधिकारों की बात की है। बहुत से पूर्व के नेताओं ने यहां के लोगों के अभाव को नहीं देखा है। मैं स्वयं प्रदेश से चार बार मुख्यमंत्री रही बहन जी कुमारी मायावती को मिलकर विधिवत इन समस्याओं के बारे में बताऊँगा। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वास्तव में जिन सुपात्रों को आवास या सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, वही इससे वंचित हैं। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि इन समस्याओं को विधानसभा में रखूं।
प्रदेश स्तर पर बसपा के विकास कार्यों के बारे में बताएं
मो. जलीस खान - बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा से ही गरीबों के उत्थान का प्रयास किया है। बसपा की सरकार ने सीधे गरीबों के उद्धार का प्रयास किया है, चाहे वह कांशीराम आवास योजना हो, विधवा पेंशन योजना या अन्य पेंशन योजनाएं हों और आगे भी पार्टी वंचित वर्गों के विकास के लिए कार्य करती रहेगी।
चुनावों में विपक्ष दलों के प्रति पार्टी कीं रणनीतियों पर कार्य करेगी?
मो. जलीस खान - 2017-22 तक के कार्यकाल में सरोजनी नगर विधानसभा के लोगों के साथ छलावा कर और भ्रम पैदा करके यह सीट भाजपा अपने नाम कर गई। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। हम जनसंपर्क के दौरान देख पा रहे हैं कि इस सरकार के प्रति लोगों में निराशा है और इस बार के चुनावों के परिणामों में सत्तासीन दल की बड़ी हार निश्चित है।
आप बैलटबॉक्सइंडिया के मंच के माध्यम से जनता को क्या संदेश देना चाहेंगे?
मो. जलीस खान - हम जनता से यही कहना चाहते हैं कि हम उनके दुख-दर्द को समझ रहे हैं। वह हमारी भावनाओं को समझें और एक युवा को अवसर दें। जब भी जनता याद करेगी तो मैं चट्टान की तरह उनकी दुख-तकलीफों में खड़ा मिलूँगा। मैंने जनता की समस्याओं को यहां देखा-समझा है, चाहे वह रामचौरा की समस्या हो, अलीनगर सुनहरा की समस्या हो, चाहे अमावा, नीलमाथा जलभराव इत्यादि कहीं की भी समस्या हो, उनका निवारण करने का काम मैं अवश्य करूंगा। मैं जनता से यही अपील करता हूँ कि पहली बार मैं यहां से चुनावों में उतर रहा हूँ और मुझे अपने युवा वर्ग का सहयोग व वरिष्ठजनों का आशीष चाहिए ताकि बसपा बड़े अंतर से यह चुनाव जीत सके।