नाम- हाजी ओकास अंसारी
पद- पार्षद (कांग्रेस), जलालीपुर वार्ड 39 (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड-71183929
परिचय-
हाजी ओकास अंसारी कांग्रेस पार्टी के एक सक्रिय नेता व कार्यकर्ता हैं, जो कि वर्तमान में वाराणसी जिले के वार्ड - 39, जलालीपुर से पार्षद के रूप में कार्यरत हैं. हाजी ओकास अंसारी ने कम उम्र में ही घर - परिवार की
जिम्मेदारी संभाल ली थी. जिसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया. 2017 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट से पार्षदी का चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें क्षेत्र की जनता का समर्थन हासिल हुआ.
राजनीतिक पदार्पण-
एक लम्बी राजनीतिक पारी खेल चुके हाजी ओकास अंसारी कई दशकों से राजनीति में सक्रिय हैं. जनसेवा करते हुए उन्होंने इस दिशा में कदम रखा तथा वर्ष 1986 में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के साथ ही सक्रिय राजनीति में पदार्पण किया, तब से लेकर आज तक वह कांग्रेस के कार्यकर्ता व एक जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें-
क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर हाजी ओकास अंसारी का कहना है कि निगम का सहयोग न मिलने के कारण उनके वार्ड में किसी भी प्रकार की प्रगति नहीं हो पा रही है. वार्ड में गंदगी का अंबार है, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कोई कार्य नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि वार्ड में इंटरलॉकिंग, सीवर लाइन, बिजली का खंभा लगवाने जैसे कार्य भी रूके पड़े हैं.
उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सीवर लाइन की समस्या गंभीर रूप ले रही है. नगर निगम में शिकायत करने पर भी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं पार्षदों को अब तक उनकी निधि भी मुहैया नहीं हो पाई है, जिसके चलते किसी भी प्रकार का कार्य नहीं हो पा रहा है.
राष्ट्रीय समस्याएं -
हाजी ओकास अंसारी का मानना हैं कि कोई भी देश वहां के नागरिकों से मिलकर बनता है. अतः राष्ट्र में सभी लोगों को समान विकास के अवसर एवं समान अधिकार प्राप्त होने चाहिए. उनके अनुसार सरकार ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश को एक बनाने का सराहनीय कार्य किया.
अब जनता को सोचना चाहिए कि प्रधानमंत्री सबके साथ सबके विकास की बात कर रहे हैं तो उसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. वहीं देश में सभी धर्मों की एकता बनी रहनी चाहिए, क्योंकि देश में जो पर्यटक आते हैं, वो हमारी विभिन्नता में एकता और गंगा-जमुनी तहजीब से प्रभावित होकर ही आते हैं. अतः देश की मर्यादा बनी रहे इसके लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा.
tag on profile.





