नाम – दिवाकर सिंह चौहान
पद – प्रदेश परिषद् सदस्य (भाजपा), लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्यरत दिवाकर सिंह चौहान एक अनुभवी नेता हैं
तथा वह अब तक कई राजनीतिक पदों पर कार्य कर चुकें हैं. उनका निवास- स्थान इंटौंजा,
लखनऊ है. मूल रूप से मध्यमवर्गीय परिवार से संबंधित दिवाकर सिंह जी ने इटौजा स्थित
राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कालेज से प्रारंभिक शिक्षा सम्पन्न की. इसके उपरांत लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रिश्चयन
पी. जी. कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करते हुए छात्रहित के लिए अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर छात्रों की सहायता में तल्लीन हो गये. वह वर्ष 2004 के करीब
भाजपा से जुड़े तथा वह वर्तमान में भाजपा के लखनऊ, उत्तर- प्रदेश से प्रदेश परिषद
सदस्य हैं.
राजनीतिक जीवन –
स्वर्गीय अटल जी को अपने राजनीतिक-सामाजिक जीवन का प्रेरणास्त्रोत मानने वाले
दिवाकर सिंह जी सदैव राजनीति के जरिये समाज सेवा से जुड़े रहे हैं. छात्र जीवन से
ही राजनीति में प्रवेश कर चुके दिवाकर सिंह जी कॉलेज के छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रह
चुके हैं. उन्हें राजनीति का अच्छा- खासा अनुभव है तथा वह 2008 में भाजपा
युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष, 2012 में भाजपा के लखनऊ जिले के जिलाध्यक्ष के पद पर
कार्य कर चुके हैं.
सामाजिक सरोकार -
समाज- सेवा के कार्यों से जुड़कर दिवाकर सिंह जी जनहित के कार्यों में संलग्न
रहते हैं. समाज में आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की दिशा में प्रयासरत
रहते हुए वे वर्तमान में सामाजिक संगठन डेवलपिंग एंड इनोवेटिव सोशल हारमनी
एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं.
tag on profile.





