नाम – दिलीप कुमार यादव
पद – पार्षद
(भाजपा), दिल्ली दरवाजा वार्ड - 38 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड – 71184033
परिचय –
बाल्यकाल से ही राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र की ओर रुझान रखने वाले दिलीप कुमार यादव भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी नेता हैं, जो कि वर्तमान में अयोध्या जिले के वार्ड– 38, दिल्ली दरवाजा से बतौर पार्षद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बचपन में पिताजी के आकस्मिक निधन के चलते उनकी शिक्षा हाईस्कूल तक ही हो पाई. वर्तमान में किसानी के कार्य के साथ साथ एक जनसेवक व जनप्रतिनिधि के रूप में भी वह क्षेत्रीय जनता की सेवा में लगे हुए हैं.

सामाजिक अगुवाई –
आरंभ से ही समाज कल्याण कार्यों में रूचि रखने वाले दिलीप कुमार यादव समाज
के जरूरतमंद एवं असहाय वर्ग की सहायतार्थ प्रयासरत रहे हैं. साथ ही उनका मानना है
कि समाज के लिए कुछ बेहतर करने के लिए राजनीतिक पद का होना लाभकारी है और इससे समाज
सेवा के कार्यों को भी एक ठोस आधार मिल जाता है. वर्तमान में पार्षद पद के साथ साथ
समाज की भलाई के कार्य भी दिलीप कुमार यादव करते रहते हैं, जैसे प्रत्येक वर्ष वह अपने
वार्ड में निर्धन परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाते हैं.
राजनीतिक जीवन –
विगत छह बार से अपने क्षेत्र में पार्षद रहे दिलीप कुमार यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतो की ओर रुझान होने के चलते पार्टी ज्वाइन की थी. अयोध्या नगर निगम के बनने से पूर्व भी वह पांच बार सभासदी कर चुके थे और वर्ष 2017 में भी उन्हें पार्षद पद का गौरव प्राप्त हुआ.

क्षेत्रीय मुद्दें एवं संपन्न विकास कार्य -
दिलीप कुमार यादव के मुताबिक, उनके वार्ड में कोई बड़ी समस्या नहीं है, क्योंकि अपने पार्षदीय कार्यकाल के दौरान उन्होंने लगातार विकास कार्य करवाए हैं. वार्ड में फ़िलहाल कुछ खुले नाले हैं, जिसके लिए उन्होंने महापौर से भी चर्चा की है. निकट भविष्य में जल्द ही इन नालों को ढकने और कुछ सड़कों के निर्माण का टेंडर पास हो जाएगा. इसके साथ ही अन्य मूलभूत आवश्यकताओं जैसे बिजली, पानी, स्वच्छता इत्यादि की उपलब्धता लगभग सारे वार्ड में है और जहां किसी कारणवश नहीं हो पा रही है, वहां इन मसलों के निस्तारण के लिए दिलीप कुमार यादव लगातार प्रयासरत हैं.
tag on profile.





