नाम – चंद्रावती देवी
पद – विधायक प्रत्याशी, दीघा विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184891
बहुजन न्याय दल से विधायक प्रत्याशी रही चंद्रावती देवी ने वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में भागीदारी की थी. वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं और उनका निवास स्थान पटना जिले के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग-पहाडपुर में स्थित है. चन्द्रावती देवी की शिक्षा आठवीं तक है और उनका निज व्यवसाय है.
दीघा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दीघापुर विधानसभा क्षेत्र, पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह बिहार के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है, जहां वोटरों की संख्या 4 लाख से भी अधिक है और 400 से अधिक बूथ यहां मौजूद हैं. दीघा विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था और यहां छह ग्राम पंचायतों के साथ साथ पटना नगर निगम के 21 वार्ड भी उपस्थित हैं.
एफिडेविट के अनुसार चन्द्रावती देवी की चल संपत्ति का ब्यौरा
चन्द्रावती देवी द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 14 लाख 60 हजार रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें 1,50,000 रूपये नकद धनराशि है. उनकी पोस्टल सेविंग्स और एलआईसी सहित अन्य इंश्योरेंस योजनाओं के तहत धनराशि 1 लाख 50 हजार रूपये है. उनके पास 2 लाख 60 हजार 200 के स्वर्ण आभूषण हैं और उनके नाम पर एक टेम्पो लिया गया है, जिसका मूल्य एफिडेविट में नहीं दर्शाया गया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने शुभम प्राइवेट कंपनी को 9 लाख रूपये का लोन दिया है.
एफिडेविट के अनुसार चन्द्रावती देवी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में चन्द्रावती देवी और उनके पति के नाम पर गैर कृषि भूमि है, जिनका कुल मूल्य 55 लाख रूपये है. उनके पति के नाम पर दस बीघा कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 1 करोड़ रूपये है.
tag on profile.





