नाम : चन्द्र प्रकाश
पद : सभासद (भाजपा), सत्यप्रेमी नगर, वार्ड-8, बाराबंकी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184129
परिचय
राजनीति से जुड़ लोकहित के
कार्यों में सक्रिय चन्द्र प्रकाश मूल रूप से बाराबंकी के निवासी हैं और काफी
वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत सक्रिय राजनीति का हिस्सा बने हुए हैं. स्नातक
तक शिक्षित चन्द्र प्रकाश लोगों के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं व उन
समस्याओं के निवारण के लिए प्रयासरत भी रहते हैं. वर्तमान में वह सत्यप्रेमी नगर, वार्ड
8, बाराबंकी से सभासद पद पर कार्यरत हैं.
राजनीतिक जीवन
राजनीति के क्षेत्र में
संलग्न चन्द्र प्रकाश भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया करते थे. जिसके उपरांत वह
भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनें और उन्होंने भारतीय जनता
पार्टी से जुड़कर कार्य करना आरम्भ किया.
सामाजिक अगुवाई
उनका मानना है कि राजनीति
समाज सेवा का बेहतर माध्यम है. उनके अनुसार राजनीति में प्रवेश करने से पूर्व ही उनमें
समाज सेवा का भाव उत्पन्न हुआ और उन्होंने समाज कल्याण के लिए ही राजनीति का मार्ग
चुना.
क्षेत्र के मुख्य मुद्दें
चन्द्र प्रकाश के अनुसार उनके
क्षेत्र में सभी मूलभूत समस्याएं समाप्त खत्म हो चुकी हैं. अपने कार्यकाल के दौरान
उन्होंने अधिकतर कार्य करवा दिए हैं और बचे हुए कार्यों को भी धीरे-धीरे उनके उनके
द्वारा किया जा रहा है.
संपन्न विकास कार्य
क्षेत्रीय विकास कार्यों को
बेहतर दिशा प्रदान करने के लिए प्रयासरत अपने कार्यकाल के अंतर्गत उन्होंने
क्षेत्र में सड़कों, सीवर, स्वच्छता आदि की दिशा में कार्य कराया है. साथ
ही वार्ड की कच्ची गलियों को पक्का करने के ध्येय से भी कार्य कराया है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
वर्तमान समय में सरकार द्वारा लागू की गयी योजनाओं के प्रति देश के सभी नागरिक जागरूक होने चाहिए. इसे वह देश की प्रगति के लिए सबसे बड़ी सफलता मानते हैं.