नाम : बिनोद पंडित
पद :
विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय) बेलहर (बांका)
नवप्रवर्तक
कोड : 71186717
बेलहर विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी बिनोद पंडित ने वर्ष 2019 में सम्पन्न हुए विधानसभा उपचुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल
रूप से बांका जिले के सन्होंला ग्राम, ककवारा, बांका के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष
2007 में कान्हू यूनिवर्सिटी के देवघर कॉलेज सीडो से पोस्ट ग्रेजुएशन तक शिक्षा
प्राप्त की है. इसके अलावा उन्होंने एलएलबी भी की हुई है.
बेलहर विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक बेलहर विधान सभा क्षेत्र यह बांका लोक सभा
क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसके साथ ही यह अन्य विधानसभा क्षेत्र जैसे अमरपुर, बांका, कटोरिया और धौरैया का भी हिस्सा है. वर्ष 1951
में इस विधानसभा में पहली बार चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस
पार्टी से प्रत्याशी पिरो मांझी ने सफलता प्राप्त की थी. वर्तमान में इस विधानसभा
क्षेत्र में रामदेव यादव विधायक पद पर कार्य कर रहें हैं.
एफिडेविट के अनुसार बिनोद पंडित की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2019 में सम्पन्न हुए उपचुनाव में भागीदारी लेने वाले बिनोद
पंडित के द्वारा दिए गए
एफिडेविट के अनुसार उनके पास 68,000 की नकद
धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके पास 40,823 रुपए जमा है. वाहनों में उनके पास बोलेरो कार व बाइक है, जिनका मूल्य 7,20,000 है. इसके अतिरिक्त बिनोद पंडित व उनकी पत्नी के पास 3,50,000 के स्वर्ण
व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार बिनोद पंडित की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट
के अनुसार बिनोद पंडित के नाम पर 1 बीघा में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 50,00,000 है. इसके
अलावा ककवारा में जॉइंट प्रॉपर्टी है, जिसका मूल्य 3,00,000 है.
tag on profile.





