नाम : अरशद लतीफ़
पद : प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सभा, उत्तर प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड : 71183007
परिचय
अरशद लतीफ़ एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं कुशल राजनैतिक नवप्रवर्तक हैं. इनका राजनीतिक जीवन अत्यंत संघर्षपूर्ण रहा है. वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश
की राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे हैं. जिसके
अंतर्गत अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य किया जाता है.
इनके राजनीतिक जीवन का प्रारंभ सन 2000 से हुआ
और तभी वह राजनीतिक पार्टियों के संपर्क में आये तथा समाजवादी पार्टी से जुड़े.
उन्होंने पार्टी के लिए अपने जीवन का बहुमूल्य समय दिया और सम्पूर्ण जीवन पार्टी
के कार्यभारों को संचालित करने में लगा दिया. समाज सुधार की भावना से प्रेरित होने
के कारण उन्होंने अपना जीवन जनसेवा को समर्पित कर दिया.
कार्यक्षेत्र
सामाजिक जीवन से जुड़े होने के कारण अरशद लतीफ़ जी ने कई सामाजिक संस्थाओं के विभिन्न पदों पर कार्य किया. विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने समाजसेवा को जीवन का प्रमुख ध्येय माना. वर्ष 2000 में वह राजनीतिक पार्टियों से जुड़े. इसके बाद वर्ष 2002 में वह छात्रसभा के प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किये गए. उन्होंने व्यापार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर भी कार्य किया एवं वह यूथ ब्रिगेड के उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर चुके हैं. इन सभी पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने सामाजिक जीवन में सुधार का प्रयास किया. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कार्य कर रहें हैं.
सामाजिक कार्य
समाज सेवा करने के लिए ही उन्होंने राजनीति का
मार्ग अपनाया. मार्ग में अनेकों कठिनाइयों के आने के बावजूद भी वह अपने मार्ग से
विमुख नही हुए. उन्होंने व्यापारियों के लिए बहुत संघर्ष किया. गरीबों और पिछड़ों
की स्थिति में सुधार के लिए वह अनवरत रूप से प्रयास करते रहे. बस्तियों में रहने
वाले असहाय लोग जिनके पास खाने तक के पर्याप्त साधन नहीं है, उनके लिये उन्होंने
भरसक प्रयास किया और उनकी स्थिति सुधारने में सफल भी हुए. इसके साथ साथ वे जर्दोजियों की समस्या पर भी ध्यान केन्द्रित किये हुए हैं.
राजनीतिक जीवन
इनका राजनीतिक जीवन अत्यंत संघर्षपूर्ण रहा. उन्होंने पश्चिमी विधानसभा के लिए अनेकों कार्य किये, जो उनके प्रमुख कार्यों का एक महत्त्वपूर्ण अंग है. वहां के लोगों के समक्ष आने वाली परेशानियों को उन्होंने समझा और उसके सुधार के लिए कार्य किये. उन्होंने पश्चिमी विधानसभा की जमीनी स्तर की परेशानियों जैसे – भोजन, शिक्षा, पानी आदि को बड़ी सूझ – बूझ से सुलझाया. सड़कों की समस्याएं भी इनकी नजर से अछूती नहीं रहीं, अतः उन्होंने उस पर भी विशेष ध्यान देकर कार्य किया. उन्होंने सेवा भाव के चलते व्यापारियों के लिए संघर्ष, गरीबों, असहायों व पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए अपूर्व कार्य किये, उनका पार्टी के लिए कार्य भी अतुलनीय है.
वैश्विक परिप्रेक्ष्य में देश से सम्बंधित विचार
शिक्षा को सर्वाधिक महत्व प्राप्त होना चाहिए क्योंकि व्यक्ति यदि शिक्षित होगा तो देश की दशा व दिशा का निर्धारण संभव हो पायेगा. इसके अतिरिक्त देश के युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त कराए जाने चाहिए जिससे देश विकास की ओर अग्रसर हो सके.