नाम : अनुराधा
देवी
पद : विधायक प्रत्याशी
(जवान किसान मोर्चा) कुम्हरार विधानसभा (पटना)
नवप्रवर्तक कोड :
71185051
कुम्हरार विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी अनुराधा देवी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में जवान किसान मोर्चा पार्टी के माध्यम से भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से
सिंघवा, गुलजार बाग पटना की रहने वाली हैं. उन्होंने पटना
से ही आठवीं तक शिक्षा प्राप्त की है.
कुम्हरार
विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि कुम्हरार
विधानसभा क्षेत्र बिहार की राजधानी पटना साहिब के 7 विधानसभाओं में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय
जनता पार्टी के अरुण कुमार सिन्हा विधायक पद पर कार्य कर रहे हैं. कुम्हरार
विधानसभा को इससे पूर्व पटना मध्य विधानसभा के नाम से जाना जाता था, परन्तु परिसीमन के बाद इसका नाम परिवर्तित कर
कुम्हरार विधानसभा रख दिया गया और अब इसे कुम्हरार विधानसभा के नाम से जाना जाता
है.
एफिडेविट के
अनुसार अनुराधा देवी की चल संपत्ति का ब्यौरा
विगत चुनावों में
भागीदारी लेने वाली अनुराधा देवी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 21,000 रूपये की नगद संपत्ति है. साथ ही उनके पास विभिन्न बैंक
खातों में 1,000 रूपये डिपोजिट हैं. इसके
अतिरिक्त उनके पास 28,000 रुपए के स्वर्ण व
चांदी के आभूषण हैं.