नाम : अजय कुमार
बुलगानीन
पद :
विधायक प्रत्याशी (जन अधिकार पार्टी) मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर)
नवप्रवर्तक
कोड : 71186092
मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी अजय
कुमार बुलगानीन ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल
रूप से समस्तीपुर जिले के दक्षिणी घमौन गढ़ टोला, भाया-महनार के रहने वाले हैं. उन्होंने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के गोनार
दास हाई स्कूल बिंदगमा समस्तीपुर से मैट्रिक तक पढाई की है.
मोहिउद्दीननगर विधानसभा
की जानकारी
बिहार के समस्तीपुर जिले
में आने वाला मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र गंगा तट पर अवस्थित है, जो वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद मोहिउद्दीननगर और मोहनपुर सामुदायिक
विकास खंड, पटोरिया सीडी ब्लॉक के तारा धामौन, उत्तर धामौन, दक्षिण धामौन, इनायतपुर, हेतनपुर, रूपौली, चकसाहो, हरपुर सैदाबाद और सेरा ग्राम पंचायत इत्यादि से मिलकर बना है. इस विधानसभा में
कुल मतदाताओं की संख्या 1,99,256 है.
एफिडेविट
के अनुसार अजय कुमार बुलगानीन की चल
संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले अजय कुमार बुलगानीन के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके
पास 1,50,000 रुपए
की नकद संपत्ति है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके पास 18,95,415 रुपए जमा
है. 2,00,000 की अजय कुमार बुलगानीन ने एलआईसी पालिसी करायी हुई है.
वाहनों में उनके पास एम्बेसडर व स्कार्पियो कार है, जिनका मूल्य 10,00,000 है. इसके अतिरिक्त अजय कुमार बुलगानीन व उनकी पत्नी के
पास 3,50,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं. इसके अलावा 48,000 की राइफल भी अजय कुमार बुलगानीन के पास है.
एफिडेविट
के अनुसार अजय कुमार
बुलगानीन की अचल संपत्ति
का ब्यौरा
एफिडेविट
के अनुसार अजय कुमार बुलगानीन के नाम पर घमौन ग्राम में 10 एकड़ कृषि भूमि है, जिसका
मूल्य एफिडेविट में नहीं दर्शाया गया है. इसके अलावा अजय कुमार बुलगानीन के नाम पर
मौजा-हेतनपुर में गैर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 18,00,000 है. साथ ही
अजय कुमार बुलगानीन के नाम पर घमौन ग्राम में 2680 स्क्वायर फीट में आवासीय भूमि
भी है, जिसकी कीमत 3,00,000 है.