नाम : अभिनव मिश्रा
पद : यूथ विंग नेशनल टीम "आप", सोशल मीडिया हेड, दिल्ली
नवप्रवर्तक कोड : 71182731
अभिनव मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के रोहिणी 57F से एमसीडी उम्मीदवार के तौर पर अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया था. महज 24 वर्ष की आयु में राजनीतिक मैदान में इन्होंने अपना किस्मत आजमाने का निर्णय लिया लेकिन यह शख्स किसी भी राजनीतिक परिवेश से यह जुड़े नहीं रहे हैं. मगर हमेशा से यह इच्छा रही कि समाज के लिए वह कुछ कर सके. खुद भी भ्रष्टाचार से पीड़ित रहे अभिनव से जब उनके जन्म प्रमाणपत्र के लिए पैसे मांगे गए तो उनको लगा कि समाज में कुछ तो कमी है, राजनीतिक परिवर्तन की समाज को जरुरत है और ऐसे में युवा मन देश को बदलने की चाहत लिए अपने मकसद में लगा रहा.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिले के प्रथम वर्ष के दौरान ही सन् 2012 में अन्ना आंदोलन की शुरुआत हुई. अन्ना के विचारों से प्रेरित हो और समाज के लिए कुछ करने की इच्छा लिए वह इस आंदोलन से जुड़ें. इस आन्दोलन को लेकर उनका लगातार रामलीला मैदान और जंतर मंतर पर आना जाना होता रहा. भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस लड़ाई से उन्हें भी हौसला मिला. समाज के प्रति कुछ करने की इच्छा तीव्र हुई. इसी दौरान उन्हें अन्ना के विचार को बढ़ाने और लोगों तक पहुंचाने का मौका मिला. जिसे उन्होंने पूरी ईमानदारी से निभाया और भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में पूरी सक्रियता और निष्ठा से अपना दायित्व निभाया.
बाद में आगे चलकर अरविंद केजरीवाल ने जब राजनीति में जाने का फैसला किया तब इन्हें भी ऐसा लगा कि राजनीति में आए बिना हम अपनी बात लोगों तक नहीं पहुंचा पाएंगे और ना ही उसे अंजाम तक ले जा सकेंगे. ऐसे में खुद कभी भ्रष्टाचार से पीड़ित अभिनव उस समय आम आदमी पार्टी से जुड़े मगर चुनावी राजनिति से दूर ही रहे. पार्टी बनने के बाद यह आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया विंग से जुड़े और उसी में काम करते रहे. इनका शुरूआत से ही मानना रहा है कि आम आदमी पार्टी एक अलग विचारधारा की पार्टी है जो कि समाज के प्रति सोचती है और समाज के लिए कार्य करने को तत्पर है. ऐसे में उन्हें पार्टी की तरफ से आम आदमी पार्टी के और अन्ना जी के मुद्दों को लोगों तक पहुँचाने का दायित्व भी मिला, जिससे लोगों में जागरूकता बढ़े और राजनीतिक परिवर्तन आये. यहीं से अभिनव की राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई.
अभिनव बिना किसी पद के भी समाज के लिए कुछ नया करते रहे हैं. शिक्षा को लेकर उनका प्रयास सराहनीय रहा है. वह लगातार छात्र जागरूकता और छात्रों से जुड़े कार्यक्रम करवाते आयें हैं साथ ही उन्होंने कौशल विकास के लिए भी लगातार कार्यक्रम आयोजित किये हैं. यहीं नहीं स्वास्थ्य को लेकर भी अभिनव ने बेहतर कार्य किया है. साल भर के अंदर उन्होंने 12 से 15 हेल्थ कैंप लगवायें. साथ ही उन्होंने कई गरीब परिवारों की दिल्ली सरकार की मदद से ऑपरेशन भी करवाने में सहायता की है.
आज अभिनव इतने कम समय में और सिर्फ 24 साल की उम्र में एमसीडी का चुनाव में उतरे . समाज के प्रति कुछ करने की ख्वाहिश लिए अभिनव पर बहुत बड़ा दायित्व है. वह सिर्फ दिल्ली की ही बात नहीं करते बल्कि देश की बात करते हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण आदि जैसे मुद्दों पर वह काफी संजीदा और गंभीर हैं, वह सोच से बेहद प्रगतिशील नज़र आते हैं. उनके सामने कई चुनौतियां हैं मगर समाज के लिए कुछ करने की चाहत उससे कहीं ज्यादा.
समाज के प्रति कुछ करने की चाहत और बातों में दिख रहे जुझारूपन को हमने और भी करीब से जानने और समझने की कोशिश की. हमने अभिनव से कई मुद्दों पर बातचीत की और उनके विचार जानने की कोशिश की. हमसे बातचीत के दौरान उन्होंने सारे मुद्दों पर अपने स्पष्ट विचार रखें. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट से लेकर स्वास्थ्य पर अपनी पार्टी के मोहल्ला क्लीनिक की सोच को दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने की बात कही. उनका मानना है कि बोलने से ज्यादा काम पर यकीन करना चाहिए और इसी दिशा में वह आगे बढ़ काम करना चाहेंगे. आइए देखते हैं अभिनव मिश्रा से किए गए प्रश्नों पर उनके जवाब :
To know the latest research contributions or opinions from Abhinav Mishra or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.