नाम : अभय चंद्र झा
पद : विधायक प्रत्याशी (एसएचएस) बिहारीगंज, मधेपुरा
नवप्रवर्तक कोड : 71186819
बिहारीगंज विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी अभय चंद्र झा ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली
थी. वह मूल रूप से मधेपुर जिले के बिहारीगंज ग्राम, वार्ड न. 03, के रहने वाले है. उन्होंने वर्ष 1980 में बिहार बोर्ड के
मौजी लाल हाई स्कूल काशनगर से मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त की और वर्ष 1990 में
माधेपुरा के कॉमर्स कॉलेज से इंटरमिडिएट तक शिक्षा प्राप्त की है.
बिहारीगंज विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के मधेपुरा जिले के अंतर्गत आने वाली बिहारीगंज
विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 में संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के आदेश के
अनुसार, बिहारीगंज और ग्वालपारा
सामुदायिक विकास खंड; उदय किशनगंज सीडी ब्लॉक
के बीरनपाल, मधुबन, रामपुर खोरा, किशुनगंज, पररिया, बरही अनादपुरा और पिपरा करोटी ग्राम पंचायतें; मुरलीगंज सीडी
ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरिपुर कला, डिग्गी, सिंगियोन, रघुनाथपुर
कोल्हापतिपट्टी डुमरिया, रजनी, गंगापुर, दीनापट्टी सखुवा, पोखराम
परमानंदपुर, जोरगामा और रामपुर ग्राम
पंचायत और मुरलीगंज अधिसूचित क्षेत्र इत्यादि के सम्मिश्रण से बनी है.
वर्ष 2010 के में हुए विधानसभा चुनावों में बिहारीगंज
विधानसभा से जद (यू) की रेणु कुमारी कुशवाहा ने नवनिर्मित बिहारगंज विधानसभा सीट
पर राजद के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रभाष कुमार को हराकर सफलता प्राप्त की थी.
एफिडेविट अनुसार के अभय चंद्र झा की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए
चुनाव में भागीदारी लेने वाले अभय चंद्र झा के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 60,000 नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा
धनराशि 1,000 है. इसके
अलावा अभय चंद्र झा व उनकी पत्नी के पास स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 3,00,000 है,
एफिडेविट के अनुसार अभय चंद्र झा की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार अभय
चंद्र झा के नाम पर 1 एकड़ में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 10,00,000 है. इसके
अलावा अभय चंद्र झा के नाम पर 1 1/2 कत्था गैर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 10,00,0000 है. इसके अलावा अभय
चंद्र झा के पास 1200 स्क्वायर फीट में आवासीय भूमि भी है, जिसका मूल्य भी 10,00,000 है.
tag on profile.





