Dr S KUpadhyay
Part of Article - Dr S KUpadhyay
डॉ एस.के.उपाध्याय उत्तर प्रदेश, सहारनपुर के रहने वाले हैं. उन्हें लोग प्रकृति परुष के नाम से भी जाने जाते हैं. डॉ एस.के.उपाध्याय शिक्षण
क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. वह विज्ञान विषय के प्रोफेसर थे तथा 2008 में वह इस पद से रिटायर हुए. डॉ एस.के.उपाध्याय पर्यावरण
संरक्षण व नदियों के प्रदूषण को रोकने के प्रति अत्यंत जागरूक हैं. वह वैसे विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं जो स्वच्छता एवम् पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यशील
रहते हैं. जिनमें विकल्प, परचम तथा दिशा जैसे सामाजिक संगठन शामिल
हैं. विज्ञान के छात्र व शिक्षक होने के कारण डॉ एस.के.उपाध्याय हर समस्या के पीछे का
वैज्ञानिक कारण खोजते हैं तथा उसी आधार पर उस पर कार्य करते हैं. उनके अनुसार
हिंडन नदी के पानी से कैंसर होने के पीछे भी वैज्ञानिक कारण है, क्योंकि इस नदी
में बहुत सारे पानी व क्लोराइड, ब्लीचिंग आदि ऐसी चीज़ें डाली जाती हैं,जिससे इसका
पानी दूषित हो जाता है. इसके अलावा उसके कचरे को जलाते हैं जिसे लोग इनहेल करते
हैं. इन्हीं सब कारणों से कैंसर होता है. उन्होंने भारत सरकार की संस्था सी.सी.आर.एस में
वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में भी का...