ArvindSangal
Part of Article - ArvindSangal
Name- Arvind SangalDesignation- Social Activist, Shamli (Meerut, U.P)Badge number- 71182935Program associated- Social Innovator अरविंद संगल एक सामाजिक नवप्रर्वतक हैं, नगर पालिका परिषद शामली के चेयरमैन भी रह चुके हैं। अरविंद संगल के द्वारा नगर में सड़कों के निर्माण, स्ट्रेथिनिंग का कार्य, नगर में पांच स्वागत द्वारों का निर्माण, नगर में सड़कों, कालोनियों, धार्मिक स्थलों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सरकारी कार्यालयों के लिए दिशा सूचक रेट्रो रिफलेक्टिव साइन बोर्ड़ लगवाये जाने का कार्य, यातायात व्यवस्था के सुद्धीकरण हेतु डिवाईडर के निर्माण का कार्य, शहर के पर्यावरण व सौदर्न्यकरण की दृष्टि से नगर की विभिन्न सड़कों पर वृक्षारोपण एवं उनकी सुरक्षा हेतु लगभग 1200 ट्री गार्ड का लगवाने का कार्य, नगर के मुख्य नालों पर लोहे के जाल लगवाने का कार्य, कूड़ा निस्तारण के लिए भैंसवाल रोड़ कुड़ा प्लाट पर कूड़ा निस्तारण सैड़ का निर्माण, नगर के विभिन्न जगहों व वार्डो में पीवीसी स्पीड़ ब्रेकर लगवाने का कार्य, जन निकासी के लिए अंड़र ग्राउंड़ पाईप ड़लवाने का कार्य उन्ही के कार्यकाल में अमलीय जामा पहनाया गया है। इतना ही न...