Swarntabh Kumar 1,731
Swarntabh Kumar 02/07/2021 AMt 12:00AM
इंटरनेट खासकर
सोशल मीडिया ने आम लोगों को आपनी बात कहने का एक मौका दिया. मध्य पश्चिमी एशिया
एवं उत्तरी अफ्रीका में श्रृखंलाबद्ध विरोध-प्रदर्शन एवं धरना जिसे अरब स्प्रिंग
के नाम से जाना गया से लेकर अन्ना आंदोलन को मजबूत बनाने में इस सोशल मीडिया ने एक
अहम भूमिका निभाई है. ऐसे ही बहुत से उदाहरण है जिसमें सोशल मीडिया का अहम रोल रहा
है. मगर आज सोशल मीडिया का दुरुपयोग होने लगा है. लोग शालीनता भूलते जा रहे हैं.
दूसरे के बोलने के हक को नापसंद किये जाने पर टारगेट किया जाने लगा है. आइएसआई
जैसे संगठन भी इन माध्यमों को इस्तेमाल कर लोगों को अपने में जोड़ पाने में सक्षम
हो रहे हैं.
आज जिस दिशा में इंटरनेट जा रहा है उसमें एक सख्त साइबर कानून की बेहद आवश्यकता है. सोशल मीडिया और इंटरनेट जैसे साधन उपयोगी तंत्र है मगर जरुरत है कि इसका उपयोग सही दिशा में किया जा सके. सोशल मीडिया हमें अपनी बात रखने का मंच अवश्य दे रहा है मगर जरुरत है समाज खुद में परिपक्वता लाए. इंटरनेट का इस्तेमाल करना जितना सुलभ होता जा रहा है उतना ही इसका दुरूपयोग बढ़ा है. आज देश में बहुत सारे साइबर सेल काम कर रहे हैं. इन्हें जो पसंद नहीं आता या इनके खिलाफ बोले जाने पर यह बड़ी आसानी उसे घेर कर टारगेट करते हैं. भद्दी भाषा के इस्तेमाल से लेकर दूसरे के लिए दुष्प्रचार तक इनके द्वारा किया जाता है. यह साइबर सेल राजनीतिक पार्टियों के, बड़े उद्योगपतियों के तो यहाँ तक आध्यात्मिक गुरु के भी होते हैं.
आज हमें
इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर गंभीरता लाने की जरुरत है. सरकार को भी इसके प्रति
गंभीर होने की जरुरत है. डाटा संरक्षण को लेकर भारत में काम किया जाना जरूरी है तो
साथ ही इंटरनेट या सभ्य समाज की शालीनता भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने
जरुरी है. ऑनलाइन फ्रॉड और हैकरों से लोगों को बचाया जाना भी उतना ही जरुरी है. आज
जिस गति से लोग इंटरनेट से जुड़ रहे हैं वैसे में हमें भी इंटरनेट के सही इस्तेमाल
को बढ़ावा देने की जरुरत है. समाज से वैसे लोगों का सामने निकलकर आना आज बेहद जरुरी
है जो इंटरनेट के सही इस्तेमाल के पक्ष में हैं.
BallotboxIndia
की एक कोशिश है कि इंटरनेट पर मर्यादा का ध्यान रखा जाए और इसके लिए
कोशिश की जाए. इंटरनेट के कचरों को हटाया जाए और इसके लिए हम समाज के सुधिजनों से
आग्रह और अपील करते हैं कि वह आगे निकल कर हमारे #CleanTheInternet अभियान के साथ आए और जुड़े. समाज और इंटरनेट के बेहतरी के लिए हमारे साथ
काम करना चाहते हैं तो अपना विवरण हमें coordinators@ballotboxindia.com पर भेजें.
आप किसी को
जानते हैं,
जो इस मामले का जानकार है, एक बदलाव लाने को
इच्छुक हो. तो आप हमें coordinators@ballotboxindia.com पर
लिख सकते हैं या इस पेज पर नीचे दिए "Contact a coordinator" पर क्लिक कर उनकी या अपनी जानकारी दे सकते हैं.
अगर आप अपने
समुदाय की बेहतरी के लिए थोड़ा समय दे सकते हैं तो हमें बताये और समन्वयक के तौर
हमसे जुड़ें.
क्या आपके प्रयासों को वित्त पोषित किया जाएगा? हाँ, अगर आपके पास थोड़ा समय, कौशल और योग्यता है तो BallotBoxIndia आपके लिए सही मंच है. अपनी जानकारी coordinators@ballotboxindia.com पर हमसे साझा करें.
धन्यवाद
Coordinators
@ballotboxindia.com
In case responsiblities not assigned, any negative or positive reputation would go to everyone.
Leave a comment.
Subscribe to this research.
Enter email below to get the latest updates on this research.