Swarntabh Kumar 1,716
Swarntabh Kumar 09/29/2020 AMt 12:00AM

भारत की नदियां दम तोड़ रही हैं. नदियों के आसपास अवैध निर्माण से नदियां कराह रही हैं. नदियों के किनारे पर कंक्रीट के निर्माण, बड़े-बड़े बांध नदियों को तबाह कर रही हैं. बस यहीं नहीं नदियों के दोहन का सिलसिला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उसमें बेरोक टोक बेहिसाब गंदे नाले का पानी छोड़ा जा रहा है. कारखानों से निकलने वाला कैमिकल युक्त कचरा नदियों के पानी को विषैला बना चुका है जिसका दुष्परिणाम हम इंसानों को ही भुगतना पड़ता है. लोग इस दूषित पानी से बीमार पड़ रहे हैं. कई जगह यह पानी लोगों को विकलांग बना रहा है.
नदियों के निचोड़ने का सिलसिला बस इतने भर से नहीं रुका है, खनन माफियाओं द्वारा धड़ले से रेत का अवैध खनन चल रहा है. रोकने वाला कोई नहीं अगर किसी ने हिम्मत दिखाई भी तो उसे धमकियाँ मिलनी शुरू हो जाती है या उसे मौत के घाट उतार दिया जाता है. यहीं नहीं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सभी तरह की माइनिंग पर पूरी तरह रोक लगा रखी है. एनजीटी की रोक के बावजूद यमुना नदी में अवैध माइनिंग रोकने में प्रशसान सफल नहीं रही है. माइनिंग माफिया इस कदर हावी है कि वह बेरोजगार युवकों की जान जोखिम में डालकर माइनिंग करवा रहे हैं, वहीं माइनिंग की साइट भी नहीं खुलने दे रहे हैं.
नदियों के दोहन का सिलसिला अगर लगातार ऐसे ही चलता रहा तब वह दिन दूर नहीं जब लोग पानी के बूंद-बूंद को तरसेंगे. हमें तमिलनाडु और कर्नाटक में पानी को लेकर मचे बवाल को भूलना नहीं चाहिए. इसमें कितने लोगों की जान जा चुकी है. हरियाणा से पानी की आस लागाये दिल्ली वालों को अगर वहां से पानी न मिले तो हालात कैसे हो जायेंगे आज हमें इस पर भी सोचने की जरुरत है. यमुना और यमुना जैसी नदियों को बचाना सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि हम सबकी भी जिम्मेवारी होने चाहिए. नदियों अगर आज हमने नहीं बचाया तो कल हम नहीं बचेंगे. हमारी एक पहल यमुना को बचाने की आप भी हमारे साथ जुड़े. खुद को और देश को मजबूत करें. यमुना बचायें, खुद का कल बचायें.
सभी प्रबुद्ध सुधिजनों से, विषय विशषज्ञों से और सामाजिक संगठनों से कि वे समाज और देश को सार्थक दिशा में ले जाने के इस मुहिम में हमारा साथ दे . जिसके अंतर्गत हम स्थानीय स्तर पर ऐसे अनेक कार्य समूहों का गठन करें जो इन समस्याओं के निवारण हेतु सजगता व सक्रियता दिखाए. हमें बल मिलेगा आप सभी के सुझावों से, विचारों से और समर्थन से. हमें भली-भांति पता है कि ये कार्य अकेले हमसे परिणति तक नहीं पहुँच पायेगा. आइये संकल्प ले स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सुविधाजनक भारत बनाने की.
अगर आप विषय विशषज्ञ हैं या सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं और हमारे साथ काम करना चाहते हैं तो अपना विवरण हमें coordinators@ballotboxindia.com पर भेजें.
आप किसी को जानते हैं, जो इस मामले का जानकार है, एक बदलाव लाने का इच्छुक हो. तो आप हमें coordinators@ballotboxindia.com पर लिख सकते हैं या इस पेज पर नीचे दिए "Contact a coordinator" पर क्लिक कर उनकी या अपनी जानकारी दे सकते हैं.
अगर आप अपने समुदाय की बेहतरी के लिए थोड़ा समय दे सकते हैं तो हमें बताये और समन्वयक के तौर हमसे जुड़ें.
क्या आपके प्रयासों को वित्त पोषित किया जाएगा? हाँ, अगर आपके पास थोड़ा समय,कौशल और योग्यता है तो BallotBoxIndia आपके लिए सही मंच है. अपनी जानकारी coordinators@ballotboxindia.com पर हमसे साझा करें.
धन्यवाद
Coordinators @ballotboxindia.com
Leave a comment.
Subscribe to this research.
Enter email below to get the latest updates on this research.