वार्ड 49, गांधीनगर कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक घनी आबादी का परिक्षेत्र है. जिसमें
पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महेंद्र
नाथ शुक्ला जी कार्यरत हैं. पार्षद जी के अनुसार वार्ड में तकरीबन 50,000 की आबादी का रहवास है.
मिश्रित आबादी वाले इस
वार्ड में हर वर्ग के लोगों का निवास है, जीविका के साधनों की बात
करें तो गांधीनगर में दुकानदार, छोटे-छोटे व्यापारी, नौकरीपेशा व मजदूर वर्ग
का भी आवास है.
गांधीनगर वार्ड में वैसे
तो सरकारी व प्राइवेट विद्यालय मौजूद हैं, परन्तु उनमें शिक्षा
प्रणाली बेहतर नहीं है. विद्यालयों में अध्यापकों की संख्या भी अधिक नहीं है और जो
अध्यापक उपलब्ध हैं, वह पढ़ाने ही नहीं आते. जिस कारण से वार्ड में शिक्षा व्यवस्था
बेहद लचर है.
इस वार्ड की बड़ी
विशेषता यह रही है कि यहां बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों का निवास स्थान रहा है और आज
भी कुछ स्वतंत्रता सेनानी यहां निवास करते हैं.
वार्ड में सीसामऊ मार्केट
क्षेत्र में सबसे प्रमुख मानी जाती हैं, इसके अतिरिक्त स्थानीय
सुविधाओं के तौर पर यहां आनंद बाग, लक्ष्मण पार्क इत्यादि भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में सबसे प्रसिद्ध शंकर जी का
मंदिर वन खंडेश्वर मंदिर मौजूद है. इसके अतिरिक्त गांधीनगर वार्ड में नगर निगम
द्वारा निर्मित उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी धर्मशाला भी है.
गांधीनगर वार्ड के पार्षद
के अनुसार सड़कों पर घूमते आवारा जानवरों की समस्या वार्ड
की सबसे प्रमुख समस्याओं में से एक है. जिसमें से सड़कों पर घूमते सुअरों से स्थानीय
निवासियों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनके अनुसार प्रशासन
की लापरवाही की वजह से क्षेत्र को आवारा जानवरों से निज़ात नहीं मिल पा रहा. इसके
साथ ही वार्ड में सीवर लाइन की भी कमी है, जिस पर अनवरत रूप से कार्य
किया जा रहा है.
tag on profile.


