वार्ड 45, रफ़ी अहमद किदवई
लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से एक है, जहां पार्षद के पद का निर्वहन भारतीय जनता पार्टी से रामकुमार यादव जी कर रहे हैं. लखनऊ के वार्डों में शामिल इस वार्ड में मिश्रित जनसंख्या का
निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस
वार्ड की आबादी लगभग 25-30,000 है तथा यहां
की साक्षरता दर 73 फीसदी के लगभग
है.
वर्ष 2017 में हुए परिसीमन के अनुसार रफ़ी अहमद किदवई वार्ड का
विस्तार डिगडिगा, गकड़रियन पुरवा, ग्वारी, सृजन विहार कालोनी, विशाल खण्ड, विपिन खण्ड, विपुल खण्ड, विकास खण्ड तक
हैं.
वही वार्ड की सीमाओं की बात करें तो रफ़ी अहमद किदवई उत्तर में राजीव
गाँधी प्रथम वार्ड व लोहिया पथ तक, दक्षिण में रेलवे लाइन तक, पूर्व में
राजीव गाँधी द्वितीय वार्ड व पश्चिम में गोमती नदी (समतामूलक चौराहे से भागीदारी
भवन तक) वार्ड का परिसीमन हैं.
समय के साथ विकसित हुए इस
वार्ड में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं. हनुमान मंदिर, शिव मंदिर जैसे धार्मिक स्थल बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु है.
इसके अतिरिक्त वार्ड में आमजन के टहलने के लिए रफ़ी अहमद किदवई पार्क भी मौजूद है.
स्थानीय निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में बहुत से प्राइवेट विद्यालय व डिग्री कॉलेज मौजूद हैं. जिनमें रफ़ी अहमद गर्ल्स इंटर कॉलेज जैसे स्कूल शामिल हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में काफी संख्या में प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम भी मौजूद है.
tag on profile.


