वार्ड 4, सरोजिनी नगर प्रथम लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में
से एक है, जहां पार्षद के पद का निर्वहन
भारतीय जनता पार्टी से राम नरेश रावत जी कर रहें हैं. लखनऊ के वार्डों में शामिल इस
वार्ड में मिश्रित जनसंख्या का निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 25,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 69 फीसदी के लगभग
है.
यदि वार्ड के परिसीमन की बात
की जाए तो अनौरा, अमौसी, हिन्दु खेड़ा, हड़ाईन खेड़ा, गहरू, बराती खेड़ा, गंगादीन खेड़ा, दरोगा खेड़ा, स्कूटर इण्डिया, गौरी, जयराजपुरी, हनुमान पुरी, नवीन गौरी, गिन्दन खेड़ा, मुरली विहार, टी.सी.एल ये सभी इलाके राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
यह वार्ड काफी पुराना है
तथा समय के साथ विकसित हुए इस वार्ड में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं. भंडारी
मंदिर, मां दुर्गा मंदिर जैसे धार्मिक स्थल बहुत से श्रद्धालुओं के
लिए आकर्षण का बिंदु है. इसके अतिरिक्त वार्ड में आमजन के टहलने के लिए सरोजिनी
नगर पार्क व शांति नगर पार्क भी मौजूद है.
स्थानीय निवासियों के लिए
मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में बहुत से सरकारी व प्राइवेट विद्यालय व डिग्री कॉलेज मौजूद हैं. जिनमें उत्तर प्रदेश
सैनिक स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल इत्यादि
शामिल हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में सरकारी व काफी
संख्या में प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम भी मौजूद है.