वार्ड 28, हरजेंद्र नगर कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से
एक है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी की नेत्री मोहिनी शुक्ला जी कार्यरत हैं. वार्ड में
तकरीबन 25,000 की आबादी का रहवास है.
मिली जुली आबादी वाले इस
परिक्षेत्र में मुख्य रूप से छोटे-छोटे व्यापार व दुकानदारी का कार्य कर अपना जीवनयापन
करने वाले लोग है. इसके अतिरिक्त कुछ लोगों की जीविका का आधार क्षेत्र में मौजूद
मार्केट व मंदिर भी है.
हरजेंद्र नगर वार्ड में काफी
संख्या में प्राइवेट स्कूल जिनमें उदय विद्या भवन इंटर कॉलेज, महाराजा मणि कुंडल हाईर सेकंड्री स्कूल जैसे बड़े-बड़े
विद्यालय हैं. इसके साथ ही यहां कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही डिग्री कॉलेज मौजूद
हैं, यानि शिक्षा के लिहाज से यह वार्ड काफी समृद्ध है. यदि
स्वास्थ्य सुविधाओं पर गौर किया जाए, तो वार्ड में सरल नर्सिंग
होम व डे. के हॉस्पिटल जैसे अस्पताल है. इसके अलावा वार्ड से कुछ ही किमी की दूरी पर अच्छे अस्पताल
भी मौजूद है.
हरजेंद्र नगर क्षेत्र में
माया मार्केट व काफी संख्या में दुकानें जनता की सुलभता के लिए मौजूद है. जो वार्ड
में जरूरत की वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए एक अच्छा विकल्प है. इसके अतिरिक्त वार्ड
में काफी संख्या में पार्क भी मौजूद है, जो जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए
बेहतर विकल्प में से एक हैं.
वार्ड की मूलभूत समस्याओं की बात की जाए तो स्थानीय निवासियों की सबसे बड़ी समस्या पेयजल व जर्जर हालत में पड़ी सड़के हैं. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सीवरेज से संबंधित भी समस्याएं हैं, जिन पर पार्षद द्वारा सुधार कार्य जारी है.
tag on profile.


