वार्ड 2, राजा बिजली
पासी द्वितीय लखनऊ जिले के
अंतर्गत आने वाले इलाकों में से एक है, जहां पार्षद के पद का निर्वहन समाजवादी पार्टी से राजवती देवी जी कर रही हैं.
लखनऊ के वार्डों में शामिल इस वार्ड में मिश्रित जनसंख्या का निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 42,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 66 फीसदी के लगभग
है.
यदि वार्ड के परिसीमन की बात
की जाए तो चिल्लावां, न्यू रहीमाबाद, पुराना रहीमाबाद, शांति नगर, एयरपोर्ट कालोनी, गुड़ौरा, बेहसा, औरंगाबाद, जागीर (विस्तार), हीरालाल नगर, छुवारा खेड, भक्ति खेड़ा ये सभी इलाके राजा
बिजली पासी द्वितीय वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
tag on profile.


