रामजी लाल नगर-सरदार पटेल नगर वार्ड, लखनऊ की मिश्रित आबादी वाले वार्डों में से एक माना जाता है. यहां आने वाले प्रमुख आवासीय क्षेत्रों में हरिहर प्रसाद नगर आंशिक, राम नगर आंशिक, मंगल खेड़ा, ब्रह्म नगर, राम प्रसाद खेड़ा, श्रीनगर, समर विहार, चित्रगुप्त नगर, श्याम नगर, बहादुर खेड़ा, श्रृंगार नगर, अमरुदही बाग आंशिक, आलमबाग थाना, एल.डी.ए कॉलोनी, रनिंग शेड कॉलोनी, 40 क्वाटर्स, शाही मस्जिद, तालकटोरा रोड़, कानपुर रोड़ पश्चिमी पट्टी इत्यादि शामिल हैं.
मिश्रित जनसंख्या वाले इस वार्ड में जनसंख्या तकरीबन 23-25,000 है और यहां पार्षद के तौर पर गिरीश कुमार मिश्रा जी कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से रामजी लाल नगर-सरदार पटेल नगर वार्ड से जन प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं और स्थानीय विकास कार्यों हेतु प्रयत्नशील हैं.

इस वार्ड में जीविका के
साधन भी मिश्रित हैं, अथार्त यहां
व्यापारी वर्ग, छोटे-बड़े
उद्योगों से जुड़ी जनता, दुकानदारी में
संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों, एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में किड्स हेराल्ड जैसे स्कूल व कुछ संख्या में इंटर कॉलेज इत्यादि यहां मौजूद हैं. साथ ही इस वार्ड में समर विहार पार्क भी स्थित है.

स्वास्थ्य सुविधाओं के
लिहाज से भी देखें तो यहां बहुत से अस्पताल मौजूद हैं, जैसे देव हॉस्पिटल, लखनऊ हॉस्पिटल के साथ साथ कुछ प्राइवेट क्लिनिक्स भी मौजूद है.
इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या
पेयजल व सीवर की उचित व्यवस्था न होना है, जिस पर स्थानीय
पार्षद निरंतर कार्य करा रहें हैं.

tag on profile.


