भेलूपुर जोन की चेतगंज सबजोन के अंतर्गत आने वाला जगतगंज वार्ड वाराणसी नगर निगम द्वारा संचालित वार्ड है, जो क्षेत्रफल की दृष्टि से 0.284 वर्ग किलोमीटर के दायरे में विस्तृत है. मिली जुली आबादी वाले इस वार्ड में स्थानीय पार्षद के अनुसार तकरीबन 35,000 जनसंख्या है, जिनमें 18,000 मतदाता हैं. इस वार्ड में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में विवेकानंद कॉलोनी, रामपुरी कॉलोनी, इंडियन प्रेस कॉलोनी, दास नगर, कालीगढ़ कॉलोनी इत्यादि सम्मिलित हैं.
यहां पार्षद के तौर पर
प्रशांत कुमार सिंह कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले हैं, यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है, जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही सेक्टर से जुड़े लोग सम्मिलित हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों, एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में रघुबीर जूनियर हाई स्कूल, क्वीनस इंटर कॉलेज, स्वामी हर्श्वानंद विद्यालय, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय इत्यादि उपलब्ध है.
साथ ही पब्लिक यूटिलिटी के स्थानों के तौर पर वार्ड में अलाहाबाद बैंक, अमर उजाला कार्यालय इत्यादि मौजूद हैं और आम जन के भ्रमण के लिए यहां विवेकानंद पार्क, दास नगर पार्क, कैगढ़ पार्क, इंडियन प्रेस पार्क, रामपुरी पार्क उपस्थित हैं. साथ ही यहां लहुराबीर रोड स्थित गायत्री माता मंदिर भी मौजूद है, जो काफी पुराना है और भक्तों के मध्य बेहद लोकप्रिय भी है.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाये तो स्थानीय पार्षद के अनुसार, उनके वार्ड ही नहीं बल्कि पूरे वाराणसी में सीवर की समस्या अत्यन्त गंभीर है. जिसकी वजह से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों तथा गलियों में भर जाता है. जिसके चलते हर साल दो साल में गलियां व सड़कें खराब हो जाती हैं तथा उन पर दोबारा कार्य कराना पड़ता है, जिससे जनता के समय के साथ ही सरकारी पैसे का भी दुरूपयोग होता है. इसके अलावा वार्ड में पेयजल भी एक बड़ी समस्या है तथा क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है.