बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आने वाला बरुराज विधानसभा क्षेत्र 16 वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. इस क्षेत्र में मुख्यतः मोतीपुर कम्युनिटी विकास खंड, चोचाहीन छपरा और सरैया ग्राम पंचायत क्षेत्र सम्मिलित हैं. वर्तमान में इस विधानसभा क्षेत्र से नंद कुमार राय राजद पार्टी से विधायक के रूप में कार्यरत हैं, जिन्होंने वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार को हराकर जीत हासिल की थी. वह इससे पूर्व 2010 में हुए चुनावों में रनर अप रहे थे और उस समय यह सीट बृज किशोर सिंह के हाथों में चली गयी थी.
tag on profile.


