बिहार के कटिहार जिले में आने वाला बलरामपुर विधान सभा क्षेत्र वर्ष 2008 में संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के आदेश के अनुसार बलरामपुर और बारसोई सामुदायिक विकास खंड के सम्मिश्रण से बना है.
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में बलरामपुर विधानसभा से महबूब अली ने 62513 मत प्राप्त कर बरुण कुमार को हराया था, जिसमें बरुण कुमार को 42,209 मत प्राप्त हुए और दुलाल चंद्र को 40,114 मत प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.