अंबेडकर नगर वार्ड, बन्नी खानम के मकबरे से मशहूर है. यह मकबरा 1400 ईसवी के समय का बना हुआ है. साथ ही इस वार्ड में काफी संख्या में मंदिर भी मौजूद है. इसके अतिरिक्त वार्ड में आकाशवाणी का भी केंद्र स्थापित है. यह सर्वविदित सत्य है कि प्राचीन अयोध्या नगरी एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी है. जिसके जनपद का नगरीय क्षेत्र अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत समाहित है. प्राचीन समय में साकेत, कौशल देश अथवा कौशलपुरी के नाम से विख्यात अयोध्या को प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली के रूप में देखा जाता है और यह हिन्दू धर्मावलम्बियों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है. यह अयोध्या नगरी पौराणिक समय में कौशल राज्य की राजधानी एवं प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण की पृष्ठभूमि का केंद्र थी और आज भी प्रभु श्री राम की जन्मस्थली होने के कारण अयोध्या को हिन्दुओं की प्रमुख तीर्थस्थली एवं सप्तपुरियों में से एक माना जाता है.

तो चलिए बात करते हैं इसी
अयोध्या नगरी के एक वार्ड, अंबेडकर नगर वार्ड का...जो
वर्ष 2017 से पहले फैजाबाद जिले के
अंतर्गत आता था, लेकिन योगी सरकार
के प्रदेश में आने के बाद फैजाबाद और अयोध्या नगर पालिका को जोड़कर अयोध्या नगर
निगम का निर्माण किया गया, जिसमें तकरीबन
तीन लाख की आबादी वाले 50 वार्ड को 60 नए वार्ड में विभाजित का दिया गया. इस तरह कभी
फैजाबाद नगर परिषद् के 29 वार्ड में से एक
अंबेडकर नगर वार्ड भी अयोध्या नगर निगम का हिस्सा बन गया.
लगभग 5,000-6,000 की आबादी वाले अंबेडकर नगर वार्ड में स्थानीय पार्षद के तौर पर पुष्पा देवी कार्यरत हैं और उनके पुत्र सत्य प्रकाश निषाद पार्षद प्रतिनिधि के रूप में उनका सहयोग कर रहे है. उनके अनुसार वर्ष 2017 में मतदाताओं की संख्या 3,200 थी. मिश्रित आबादी वाले इस क्षेत्र में मिर्जा अली बाज़ार आंशिक, हसनू कटरा आंशिक और रेतिया आंशिक जैसे मोहल्लें शामिल हैं.

बात की जाए वार्ड की शिक्षा सुविधा की तो दो सरकारी विद्यालय हैं, जिनमें बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है. काफी संख्या में बच्चे पढ़ने इन विद्यालयों में आते हैं. साथ ही क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल भी मौजूद है, जहां बच्चों को इंग्लिश मीडियम की शिक्षा भी दी जाती है. इसके अतिरिक्त वार्ड में एक मदरसा भी है. तो देखा जाए तो यहां शिक्षा का स्तर काफी बेहतर है.
क्षेत्र में मंदिरों-मस्जिदों की तादाद भी काफी है, इससे वार्ड में सांप्रदायिक सौहार्द होने का भी पता चलता है. यहाँ काफी प्राचीन व बड़े-बड़े मंदिर मौजूद हैं. जाने-माने मंदिरों की बात की जाए तो प्राचीन शिव मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, हनुमान मंदिर इत्यादि प्रसिद्ध मंदिर हैं.

स्वास्थ्य सुविधा के रूप
में क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की व्यवस्था नही है. परन्तु वार्ड से सटे हुए
दूसरे वार्ड में सरकारी अस्पताल है, जहां लोगों को
मुफ्त दवाइयां व चिकित्सा उपलब्ध होती है. इसके अतिरिक्त अंबेडकर नगर वार्ड में छोटे-छोटे
प्राइवेट क्लीनिकों की व्यवस्था है, जो आमजन के लिए प्रारम्भिक चिकित्सा सुविधा का अच्छा माध्यम है.
स्थानीय पार्षद के अनुसार उनके क्षेत्र के सबसे प्रमुख समस्या है कि जिस समय अयोध्या नगर पालिका के नगर निगम में परिवर्तित हुई है, उसके बाद से सड़क विकास कार्यों पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है. उनका मानना है कि वार्ड में सड़कों की स्थिति बेहद ख़राब है और इस मुद्दें पर पिछली सरकारों के कार्यकाल में कभी कोई कार्य नहीं कराया गया है.

References:
1. http://nagarnigamayodhya.in/pages/hi/topmenu-hi/hi-about-us/hi-ward-mohallas
tag on profile.


